सोशल संवाद/डेस्क: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने आखिरकार LT ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। इस भर्ती के जरिए प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में हजारों शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2025 राउंड 3 का शेड्यूल जारी, जानें पूरी डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले चरण में कुल 6 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएँ 6 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 के बीच होंगी। शेड्यूल इस प्रकार है।
- गणित और हिंदी की परीक्षा 6 दिसंबर को,
- विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा 7 दिसंबर को,
- जबकि गृह विज्ञान और वाणिज्य (कॉमर्स) की परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित होगी।
इनके अलावा अन्य 9 विषयों की परीक्षाओं की तिथियाँ बाद में घोषित की जाएँगी। आयोग ने साफ किया है कि सभी परीक्षाएँ अलग-अलग तिथियों पर, राज्यभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित होंगी।
उम्मीदवारों के लिए यह ज़रूरी है कि वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, क्योंकि उसी पर परीक्षा केंद्र और रोल नंबर जैसी अहम जानकारी दर्ज होगी। साथ ही, आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर नियमित रूप से नोटिस चेक करते रहें, ताकि किसी भी अपडेट से चूक न जाएँ।
अब अगर बात करें भर्ती की वैकेंसी डिटेल्स की तो, इस अभियान के तहत कुल 7666 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी। इनमें से 4860 पद पुरुष शाखा के लिए, 2525 पद महिला शाखा के लिए, और 81 पद दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत भरे जाएँगे। यानी इस परीक्षा के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को सीधे राजकीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति दी जाएगी।
कहा जा सकता है कि यह अवसर बेहद खास है, खासकर उन युवाओं के लिए जो वर्षों से सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे। अब उनकी मेहनत और तैयारी को सही दिशा देने का वक्त आ गया है।








