---Advertisement---

महाअष्टमी के दिन पूजी गई माँ महागौरी, पुष्पांजलि के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Maha Ashtami Puja 2025

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Maha Ashtami Puja 2025: नवरात्रि के अष्टम दिन आज मंगलवार को पूरे विधि विधान से मां दुर्गा के अष्टम रूप मां महागौरी की पूजा विधि विधान से की गई। श्रद्धालुओं व भक्तों ने माता को पूजा का थाल चढ़ाया एवं पूजन समाप्ति के बाद भोग ग्रहण किया। इसी कड़ी में आज श्री श्री राममन्दिर दुर्गा पूजा समिति,टेल्को द्वारा महाअष्टमी पर विधिविधान से माँ दुर्गा के अष्टम रूप माहामाई महागौरी की पूजा की गई।

यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: विजयादशमी कब है? 1 या 2 अक्टूबर ? जाने सही तिथि

महाअष्टमी को प्रसाद के सैकड़ों थाल का चढ़ावा भक्तों व श्रद्धालुओं के द्वारा मां दुर्गा को चढ़ाया गया।विधिवत पूजन के बाद महाआरती में सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। महागौरी माता के पूजन के बाद सामुहिक पुष्पांजलि में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा मंदिर परिसर माता के जयघोष व ढाक बाजा से गुंजायमान रहा। मंदिर प्रांगण में भक्त व श्रद्धालुओं की अपार आस्था भीड़ के रूप में दिख रही थी।

सभी वैदिक अनुष्ठान श्रीराममंदिर टेल्को के मुख्य पुरोहित जीवानंद मिश्रा, विनोद मिश्रा और राजेश पाण्डेय के देखरेख में हो रही है। महाअष्टमी के अवसर पर महाभोग प्रसाद (खिचड़ी,सब्जी,खीर) का वितरण मंदिर प्रांगण में किया गया।

इस अवसर पर राममन्दिर समिति के महामंत्री चंद्रभान सिंह, बबन पाण्डेय, नरेंद्र सिंह(हैप्पी), राकेश कुमार सिंह, नंदलाल सिंह, अरुण कुमार सिंह,सुधीर कुमार सिंह, वेंकट राव,दीपक कुमार,कन्हैया कुमार, राणा प्रताप,प्रह्लाद सिंह,भरत पाठक, मनोज पाण्डेय,शैलेश कुमार सिंह, अभय पांडेय,राजेश कुमार,विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह,प्रहलाद सिंह, मनंजय पाण्डेय,निगम पाण्डेय के अलावे सभी प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---