---Advertisement---

Maharani 4: अब रानी भारती का मुकाबला प्रधानमंत्री से, राजनीति के रण में फिर मचेगा धमाल, ट्रेलर हुआ रिलीज़

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Maharani 4 trailer has been released

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: OTT दर्शकों के लिए इस नवंबर एक बड़ा धमाका होने वाला है Huma Qureshi अपनी सुपरहिट सीरीज ‘Maharani’ के चौथे सीजन के साथ वापसी कर रही हैं, और इस बार कहानी पहले से कहीं ज्यादा तीखी और ताकतवर है। ‘महारानी 4’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें रानी भारती (हुमा कुरैशी) अब सिर्फ बिहार की नहीं बल्कि देश की राजनीति में कदम रख चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: OTT पर धमाका: 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 5 बड़ी फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज

ट्रेलर की शुरुआत होती है प्रधानमंत्री और रानी भारती के आमने-सामने आने से एक ऐसा टकराव, जहां सत्ता, चाल और आत्मसम्मान की बड़ी लड़ाई छिड़ जाती है। प्रधानमंत्री रानी को अपने मुताबिक झुकाने की कोशिश करता है, लेकिन रानी भारती अपने पुराने तेवर में कहती हैं, “मैं सत्ता की कठपुतली नहीं, मैं उसकी पटकथा बदलती हूं।”

हुमा कुरैशी कहती हैं, “रानी भारती की जर्नी एक आम औरत से असाधारण नेता बनने की कहानी है। इस बार वह अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर राष्ट्रीय राजनीति में कदम रख रही हैं। यह उसका अब तक का सबसे साहसी और कठिन फैसला है।”

‘महारानी’ सीरीज की शुरुआत उस वक्त हुई थी, जब रानी ने अपने पति के जेल जाने के बाद बिहार की मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी। धीरे-धीरे उसने भ्रष्टाचार, जातिगत राजनीति और साजिशों से लड़ते हुए अपनी अलग पहचान बनाई। अब ‘महारानी 4’ में वह देश की सत्ता के असली खेल में कदम रख चुकी हैं, जहां हर चाल, हर बयान और हर गठबंधन मायने रखेगा।

इस नए सीजन में श्वेता बासु प्रसाद, विनीत कुमार, अमित सियाल, विपिन शर्मा, शार्दुल भारद्वाज और कानी कुस्रुति जैसे मजबूत कलाकार भी नजर आने वाले हैं। इस बार राजनीति सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी असर छोड़ने वाली है।

‘महारानी 4’ को पुनीत प्रकाश ने डायरेक्ट किया है और यह सीरीज 4 नवंबर 2025 को SonyLIV पर स्ट्रीम होगी। तैयार हो जाइए, क्योंकि इस बार रानी भारती सत्ता की नहीं, व्यवस्था की कहानी लिखने वाली हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---