---Advertisement---

महावीर स्वामी जयंती जेडीयू द्वारा धूमधाम से मनाई गई

By Riya Kumari

Published :

Follow
Mahavir Swami Jayanti celebrated with great pomp by JDU

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बांदा/ मुरवल: ग्राम पंचायत मुरवल के लाल दास गद्दी में जदयू (जनता दल यूनाइटेड) द्वारा भगवान महावीर स्वामी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन राहुल द्विवेदी द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन की ज़िम्मेदारी अंजली खरे ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू बांदा के जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी गंगा बापू प्रजापति मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी प्रसाद याज्ञिक, जिला अध्यक्ष जदयू नगर विकास प्रकोष्ठ, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यह भी पढ़े : दक्षिण पूर्व रेलवे की अनियमितताओं के खिलाफ सिंहभूम चैम्बर का धरना प्रदर्शन

मुख्य वक्ता गरिमा सिंह पटेल, जदयू जिला अध्यक्ष (समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ) ने देशवासियों को जयंती की शुभकामनाएं देते हुए महावीर स्वामी के सिद्धांतों की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं बाबूलाल चौधरी, जिला महासचिव जदयू बांदा ने महावीर स्वामी के जीवन और विचारों को विस्तार से साझा किया। बिहारी लाल अनुरागी, जिला महासचिव दिव्यंका पोस्ट, और रामभवन पटेल, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, ने भी महावीर स्वामी को महान सुधारक बताया और उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता, जदयू महिला प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने महावीर स्वामी की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि महावीर स्वामी का जन्म 599 ईसा पूर्व में हुआ था। उनके माता-पिता राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला ने उनका नाम वर्धमान रखा था। उन्होंने संसारिक जीवन त्यागकर कठोर तपस्या द्वारा ज्ञान प्राप्त किया और जैन धर्म की नींव को मजबूत किया।महात्मा गांधी भी महावीर स्वामी की अहिंसा की शिक्षा से अत्यधिक प्रभावित थे और उन्होंने इसे स्वतंत्रता संग्राम में अपनाया।

कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों ने जदयू की सदस्यता ली। समाजसेवी गंगा बाबू प्रजापति को बबेरू तहसील से जदयू तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि बेला रानी विश्वकर्मा को जदयू नगर विकास प्रकोष्ठ से ब्लॉक अध्यक्ष बबेरू नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर दीपक कुमार पटेल (प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, जदयू उत्तर प्रदेश), राजा सिंह, बेला रानी विश्वकर्मा, बऊवा प्रजापति, सत्यवीर, अनिकेत पाल, दीपक विश्वकर्मा, शिव मिलन, रामबाबू द्विवेदी ,रामचंद्र अनुरागी , समेत लगभग 100 लोग उपस्थित रहे

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट