समाचार

दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू, “आप” सरकार हर महिला को देगी 2100 रुपए महीना

सोशल संवाद / नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर जनता से किया अपना वादा पूरा करके दिखा दिया। इस बार उन्होंने दिल्ली की अपनी माताओं-बहनों से किया वादा पूरा किया है। उनके मार्गदर्शन में आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिला सम्मान योजना को दिल्ली में लागू कर दिया है। अब हर महीने 18 साल से अधिक उम्र की महिला को उनके अकाउंट में 2100 रुपए दिया जाएगा। गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में सीएम आतिशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने महिलाओं को नकदी देने की इस योजना पर अपनी मुहर लगा दी। शुक्रवार से महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अकाउंट का जादूगर हूं। मुझे पता है कि पैसे कैसे बचाने हैं और किसी स्कीम के लिए पैसे कहां से लाने हैं । वहीं, सीएम आतिशी ने कहा कि महिला सम्मान योजना की घोषणा दिल्ली विधानसभा चुनाव में  गेम चेंजर बनेगी। यह सिर्फ केजरीवाल ही कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : दिल्ली में प्रदूषण खत्म हो उसके लिए केन्द्र सरकार ने 921 ई-बस दिल्ली को दे चुकी है – कमलजीत सहरावत

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महिला सम्मान योजना के लागू होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज मैं दिल्ली के लोगों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने के लिए आया हूं। यह दोनों बड़ी घोषणाएं हैं और दिल्ली की महिलाओं के लिए हैं। मेरी माताओं और बहनों के लिए हैं। मैंने वादा किया था कि हर महिला के अकाउंट हर महीने कुछ पैसे डलवाएंगे। आज मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत फक्र हो रहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। उस बैठक में 18 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिलाओं को नकदी देने की महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी गई है।  इसके साथ ही, यह योजना दिल्ली में लागू हो गई है। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। जो-जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी उनके अकाउंट में हर महीने पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को नकदी देने की महिला सम्मान योजना का ऐलान मैंने इस साल मार्च के महीने में किया था। लेकिन इन लोगों ने फर्जी केस करके मुझे जेल भेज दिया। मैं जेल में 6-7 महीने रहा। जबसे लौटकर आया हूं, तब से मैं इस योजना को लागू करने के लिए सीएम आतिशी के साथ काम कर रहा था। हम लोगों के मेहनत से, प्रयासों से, आज यह योजना दिल्ली में लागू हो गई है। यह हम अपनी माताओं-बहनों के ऊपर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं, बच्चों को पाल पोश कर बड़ा करती हैं और बच्चे ही देश का भविष्य हैं। महिलाओं के इस काम में अगर हम थोड़ी बहुत अपनी मदद दे सकें तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं। हमारे हिंदू धर्म में कहते हैं कि यत्र नर्यस्तु पूज्यन्ते तत्र रमन्ते देवता, यानि जहां नारी की पूजा की जाती है, वहीं देवता बसते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस योजना के साथ दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा, बल्कि माताओं-बहनों के आशीर्वाद से दिल्ली सरकार की खूब बरकत होगी। कुछ लोग कह रहे थे कि केजरीवाल कह रहा है यह तो हो नहीं सकता है लेकिन हो गया। केजरीवाल जो ठान लेता है, वह करके रहता है। फिर दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। दिल्ली के मेरे दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर हम बड़ी से बड़ी अड़चनों को पार करके अपने सारे काम करवा लेते हैं। हमारे सामने किसी काम में अड़चन नहीं आती। भाजपा वाले गालियां दे रहे हैं कि केजरीवाल तो पैसे लुटा रहा है, केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांट रहा है। भाजपा वाले कहते हैं कि फ्री बिजली, बसों में फ्री यात्रा देने की क्या जरूरत है। अभी मैं किसी महिला को सुन रहा था कि फ्री की रेवड़ियां खाएंगे, मोटे होते जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब भाजपा वाले यह भी कह रहे हैं कि पैसे कहां से आएंगे, दिल्ली सरकार के पास इतने पैसे नहीं हैं। यही बात वो तब भी कहते थे जब मैंने 2013 का चुनाव लड़ा। तब मैं कहता था कि बिजली फ्री कर देंगे और भाजपा वाले कहते थे कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है, पैसे कहां से आएंगे? मैं भाजपा वालों को कहना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं, मैं अकाउंट्स का जादूगर हूं। मुझे पता है कि पैसे कहां से बचाने हैं, कहां से लाने हैं और कहां पर खर्च करने हैं। तुम चिंता मत करो। मैंने अगर कह दिया तो कह दिया। मैंने कहा था कि हर महीने महिलाओं के खाते में पैसे डालूंगा, तो डालूंगा और आज से इसकी शुरुआत हो गई है।

अरविंद केजरीवाल ने दूसरी घोषणा करते हुए कहा कि आज दिल्ली सरकार ने महिलाओं को नकदी देने की महिला सम्मान योजना को लागू कर दिया है, लेकिन चुनाव की तारीख का ऐलान 10-15 दिन में होने वाला है। इस वजह से चुनाव के पहले अकाउंट में पैसा जाना संभव नहीं है लेकिन यह योजना लागू हो गई है। जब हम यह सारा काम कर रहे थे तो मेरे पास कई महिलाएं आईं। महिलाओं ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है। इसलिए मैं आज दूसरा ऐलान कर रहा हूं कि शुक्रवार से इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन चालू होगा और यह रजिस्ट्रेशन 2100-2100 रुपए का होगा। हर महिला को 2100 रुपए मिलेंगे। मैं दिल्ली की सभी माताओं-बहनों को कहना चाहता हूं कि अगले दो-तीन दिन के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गली-गली और घर-घर जाएंगे। आप अपना रजिस्ट्रेशन कराओ। वो आपको रजिस्ट्रेशन कार्ड देकर आएंगे, उसे संभाल कर रखना।  चुनाव के बाद आपके अकाउंट में  2100 रुपए आएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे मैंने बिजली फ्री कर दी, वैसे ही 2100 रुपए भी लागू कर दूंगा। कोई पूछे कि केजरीवाल के पास पैसा कहां से आएगा तो, कह देना कि हमारा केजरीवाल जादूगर है, छड़ी घुमाएगा और पैसा ले आएगा। आजकल कई लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार तो बनेगी लेकिन कुछ सीटें कम हो सकती हैं। मेरा मानना है कि अगर मेरी एक-एक बहन और मां लग गईं तो आम आदमी पार्टी की 60-65 से ऊपर सीट आएंगी। अब मेरी दिल्ली की सारी माताओं-बहनों की जिम्मेदारी है कि सारे लोग जुट जाना और हमारी मजबूत सरकार बनाना। नहीं तो ये लोग बहुत बदमाश हैं। अगर कम सीट से जीते, तो ये सरकार तोड़ लेंगे, विधायक तोड़ लेंगे। यह नहीं होने देना। आप सारे लोग जुट जाना और 60 से ज्यादा सीट आम आदमी पार्टी को दिलाना।

इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के इकलौता नेता हैं, जिन्होंने एक महिला के दर्द को समझा है। जिन्होंने महिलाओं की हर परेशानी चाहें वो हमारे बच्चों की शिक्षा हो, हमारे परिवार का इलाज हो या घर से बाहर जाने के लिए फ्री बस यात्रा हो। उन्होंने महिलाओं की हर परेशानी को समझा और उसका समाधान किया है।

सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को नकदी देने की महिला सम्मान योजना को लागू करेंगे। आज दिल्ली सरकार ने यह वादा पूरा किया। अब अरविंद केजरीवाल जी का वादा है कि सरकार बनने पर दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2100 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी ।यह केजरीवाल की गारंटी है। इसका पूरा होना तय है।

घोषणा के बाद मौजूद महिलाओं में दौड़ी खुशी की लहर, कहा – भाई हो तो ऐसा, केजरीवाल जैसा

महिला सम्मान योजना के लागू होने की जानकारी देते वक्त अरविंद केजरीवाल ने  2100 रुपए हर महीने देने की घोषणा कर वहां मौजूद महिलाओं को चौंका दिया। इस घोषणा से महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारा लगाया कि भाई हो तो ऐसा, केजरीवाल जैसा। 2100 रुपए महीना मिलने के ऐलान के बाद हर महिला के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • फिल्मी संवाद

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, विक्की कौशल और अक्षय खन्ना दिखे एकदम अलग अंदाज में

सोशल संवाद / डेस्क : बॉलीवुड ऐक्टर विक्की कौशल की मोस्ट आवाइटेड फिल्म छावा का…

7 hours ago
  • राजनीति

अब लगातार करेंगे, AAP के पाप का पर्दाफाश – अजय माकन

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित…

9 hours ago
  • समाचार

झारखंड वासी एकता मंच की ओर से विशाल टुसू मेला का आयोजन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड वासी एकता मंच की ओर से बिस्टुपुर की ऐतिहासिक…

13 hours ago
  • समाचार

अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर का भ्रमण किया

सोशल संवाद / जमशेदपुर : मंगलवार को अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा…

14 hours ago
  • समाचार

इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए green tea, हो सकता है भारी नुकसान

सोशल संवाद / डेस्क : ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,…

1 day ago