सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा प्रखंड क्षेत्रो से गुजरनेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग 520 की मुख्य सड़के एवं सर्विस रोड़ जर्जर हालत मे है।भद्राशाही से गुवाली के बीच दर्जनों स्थानो पर मुख्य सड़को पर बड़े बड़े गढ्ढे बन गए है।जो दुघर्टना को आमंत्रित कर रहा है।
यह भी पढ़े : मुस्लिम युवक ने संत प्रेमानंद जी महाराज को किडनी दान करने की कही बात, सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का है,जो सड़को के मरम्मती करनै मे नाकाम है।








