December 26, 2024 4:06 pm

सीमेंट प्लांट न्यूवोको में बड़ा हादसा, टेलर के कुचलने से सुपरवाइजर की मौत

सीमेंट प्लांट न्यूवोको में बड़ा हादसा

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको विसटार्स कॉर्प में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक ठेका कर्मचारियों की मौत हो गई है। घटना आज तड़के सुबह 5:00 बजे प्लांट के अंदर हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी का ठेका फॉर्म मारुति इंटरप्राइजेज का मुंशी गोविंदपुर भोला बागान निवासी संदीप महतो (24) टेलर के चपेट में आने से कुचलने से मौत हो गई। संदीप की मौत श्री लॉजिस्टिक्स के ट्रेलर को बैक करने के चक्कर में हुआ। आनन- फानन में उसे फौरन टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े : टाटा स्टील फाउंडेशन ने गर्व के साथ सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल आईटीआई के उद्घाटन की घोषणा की

बताया जा रहा है कि मारुति एंटरप्राइजेज विनोद यादव का है जिसमें यह कर्मचारी पिछले 1 सालों से ज्यादा समय से काम कर रहा था। संदीप लोडिंग अनलोडिंग का काम करता था । संदीप मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रहने वाला है घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहां से जमशेदपुर पहुंचने के बाद परिवार के साथ वार्ता कर मुआवजा तथा अंतिम संस्कार किया जाएगा । जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर