March 27, 2025 12:23 pm

सीमेंट प्लांट न्यूवोको में बड़ा हादसा, टेलर के कुचलने से सुपरवाइजर की मौत

सीमेंट प्लांट न्यूवोको में बड़ा हादसा

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको विसटार्स कॉर्प में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक ठेका कर्मचारियों की मौत हो गई है। घटना आज तड़के सुबह 5:00 बजे प्लांट के अंदर हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी का ठेका फॉर्म मारुति इंटरप्राइजेज का मुंशी गोविंदपुर भोला बागान निवासी संदीप महतो (24) टेलर के चपेट में आने से कुचलने से मौत हो गई। संदीप की मौत श्री लॉजिस्टिक्स के ट्रेलर को बैक करने के चक्कर में हुआ। आनन- फानन में उसे फौरन टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े : टाटा स्टील फाउंडेशन ने गर्व के साथ सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल आईटीआई के उद्घाटन की घोषणा की

बताया जा रहा है कि मारुति एंटरप्राइजेज विनोद यादव का है जिसमें यह कर्मचारी पिछले 1 सालों से ज्यादा समय से काम कर रहा था। संदीप लोडिंग अनलोडिंग का काम करता था । संदीप मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रहने वाला है घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहां से जमशेदपुर पहुंचने के बाद परिवार के साथ वार्ता कर मुआवजा तथा अंतिम संस्कार किया जाएगा । जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने