December 27, 2024 8:38 am

मनोरमा खेडकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने घर से जब्त की पिस्तौल और गोलियां

सोशल संवाद /डेस्क: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ वो स्वयं गलत तरीके से UPSC परीक्षा पास करने के आरोपों से जूझ रहीं हैं. दूसरी तरफ उनके माता पिता के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुणे ग्रामीण पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा के द्वारा एक कथित जमीन विवाद में पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की है. बता दें कि मनोरमा अभी पुलिस कस्टडी में है और दिलीप अंतरिम जमानत पर बाहर है. इस मामले की कार्रवाई में पुलिस का रवैया काफी सक्त है. पुलिस गहराई से इस मामले में जांच कर रही है. अब पुणे पुलिस ने मनोरमा के घर से कथित तौर पर एक पिस्तौल और तीन गोलियां जब्त की हैं. इसके साथ ही एक कार भी जब्त की गई है.

पूजा के पिता को 25 जुलाई तक मिली जमानत

पुणे की एक अदालत ने किसानों को कथित तौर पर धमकाने के मामले में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक अंतरिम जमानत दे दी है. हालांकि अदालत ने दिलीप खेडकर को सशर्त जमानत दी है, जिसके तहत वह किसी मुखबिर या गवाह से संपर्क नहीं करेंगे. इसके साथ ही वो किसी भी तरह जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. आवेदक को जांच एजेंसी का सहयोग करना होगा. बताते चलें कि दिलीप खेडकर ने शुक्रवार को अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की थी.

UPSC ने पूजा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भी लगाई रोक

पूजा खेडकर UPSC की उम्मीदवारी में विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र के अपने दावों आदि साथ-साथ पुणे कलेक्टर कार्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान अपने आचरण के लिए जांच के दायरे में हैं. बता दें कि शुक्रवार को UPSC द्वारा कदाचार के आरोपों की “गहन जांच” के बाद पूजा खेडकर के खिलाफ “गलत तरीके से प्रस्तुत करने और तथ्यों को गलत साबित करने” के लिए एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पूजा खेडकर ने कथित तौर पर कई बार सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए अपनी पहचान में हेरफेर किया, जो स्वीकार्य प्रयासों से अधिक था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक UPSC ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. विवाद के बीच सरकार ने मंगलवार को पूजा खेडकर के ‘जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम’ पर रोक लगा दी थी, जिन्हेंउन्हें ‘आवश्यक कार्रवाई’ के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में वापस बुलाया गया था.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर