---Advertisement---

India Post में बड़े बदलाव: 1.64 लाख डाकघरों को डिजिटल और ऑटोमेटेड बनाने की तैयारी

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Major changes in India Post

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: India Post नेटवर्क एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है। देशभर में फैले 1.64 लाख पोस्ट ऑफिस अब बड़े पैमाने पर डिजिटल और आधुनिक तकनीक से लैस किए जा रहे हैं। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, पिछले एक दशक में सरकार ने न सिर्फ इस विशाल नेटवर्क का विस्तार किया है, बल्कि अब इसे भविष्य की जरूरतों के अनुसार बदलने की दिशा में तेज़ कदम उठाए जा रहे हैं।

 यह भी पढ़ें: Goa Club Fire Incident: लूथरा बंधु फुकेट में पकड़े गए, भारत लाने की तैयारी तेज

सरकार का फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि डाकघर केवल चिट्ठी-पत्र भेजने का माध्यम न रहकर एक ऐसी सेवा संस्था बनें जो हर नागरिक तक तेज, भरोसेमंद और सुविधाजनक सेवाएँ पहुंचाए। इसके लिए सेवा वितरण को और गति देने पर जोर दिया गया है ताकि पार्सल से लेकर बैंकिंग जैसी हर सुविधा पहले से अधिक सुगमता के साथ मिले।

डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप डाक सेवाओं को आधुनिक बनाया जा रहा है। मोबाइल ऐप आधारित सेवाओं, डिजिटल पेमेंट्स, ऑनलाइन बुकिंग और रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसी सुविधाएँ अब ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक उपलब्ध कराई जाएँगी। इससे उपभोक्ताओं के लिए डाकघर का अनुभव अधिक सरल और तकनीक आधारित होने वाला है।

सरकार का बड़ा फोकस पूरा सिस्टम ऑटोमेशन पर है। छंटाई, प्रोसेसिंग और डिलीवरी जैसे कई चरण अब मशीनों और स्मार्ट तकनीक की मदद से संचालित होंगे। इससे काम की रफ्तार बढ़ेगी, गलतियाँ कम होंगी और पार्सल ट्रैकिंग और अधिक सटीक हो जाएगी।

इसके साथ ही India Post को एक वैश्विक स्तर का लॉजिस्टिक्स नेटवर्क बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है। ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन और पार्सल सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार चाहती है कि इंडिया पोस्ट आधुनिक प्रतिस्पर्धा में मजबूती से खड़ा हो सके।

डिजिटल बदलाव का दूसरा महत्वपूर्ण हिस्सा है डाक कर्मियों का प्रशिक्षण। आधुनिक सॉफ्टवेयर, हैंडहेल्ड डिवाइस और ऑटोमेशन मशीनों को चलाने की ट्रेनिंग डाक कर्मचारियों को दी जाएगी ताकि वे नई तकनीक के साथ सहज होकर तेजी और कुशलता से काम कर सकें।

इन सभी सुधारों के लागू होने के बाद डाकघर से मिलने वाली हर सेवा चाहे पासबुक अपडेट हो, योजना निवेश, पार्सल बुकिंग या सरकारी जानकारी अब अधिक पारदर्शी, तेज और भरोसेमंद हो जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि इंडिया पोस्ट आने वाले वर्षों में देश का सबसे आधुनिक और सर्वाधिक उपयोगी पब्लिक सर्विस नेटवर्क बनकर उभरे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---