September 25, 2023 2:44 pm
Advertisement

ये पेस्ट लगाकर बालों को बनाये चमकदार और मुलायम

Advertisement

सोशल संवाद/ डेस्क : हर किसी को लम्बे और घने बाल बेहद पसंद होते है लेकिन तेज धूप और धूल के कारण बाल काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं। ऐसे में बाल धीरे-धीरे कमजोर और बेजान दिखने लगते हैं। डल और डैमज बालों को मॉइश्चराइजेशन देने के लिए बालों को रिपेयर करना जरूरी है। वैसे तो बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए सभी अच्छे से अच्छे शैम्पू, कंडीशनर और यहां तक की हफ्ते में एक बार हेयर मास्क भी अप्लाई करते है। हालांकि, बाजार से आने वाले ये सभी प्रोडक्ट जेब पर भारी पड़ते हैं। ऐसे में नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट माना जाता है। बालों के लिए केले के छिलके को बेहतरीन माना जाता है। इससे बना हेयर मास्क बालों, स्कैल्प और जड़ों तक को फायदा पहुंचाता है। जानिए बालों पर कैसे यूज करें केले का छिलका।

कैसे करें केले के छिलके का यूज 

इसे इस्तेमाल करने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें और फिर जब पानी आधा हो जाए तब गैस बंद कर दें। फिर इस पानी को गुनगुना होने दें। अब इस पानी में केले के छिलके को डालें और रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह इसे मिक्स करें और फिर एक स्प्रे बोतल में भरकर रखें।

Advertisement

केले के छिलके का मास्क

केले का छिलका प्राकृतिक है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं, इसलिए इसे रोजाना रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बने पैक को रोजाना लगाने से दोमुंहे बाल, डैंड्रफ कम हो सकते हैं और बालों में अंदर से चमक आ सकती है।

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें