January 10, 2025 6:40 pm

दूसरों पर झूठे आरोप लगाना और फर्जी ऑडियो वीडियो जारी करना सीडी नेता सरयू राय की पुरानी फितरत

दूसरों पर झूठे आरोप लगाना सरयू राय की पुरानी फितरत

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सरयू राय द्वारा फर्जी फोन कॉल और झूठी खबर चलाए जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि सरयू राय जान गए हैं कि इस चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित है. इस वजह से वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वे मनगढंत बयानबाजी कर रहे हैं. पूरा शहर जानता है कि सरयू राय सीडी नेता है, जो फर्जी ऑडियो वीडियो जारी करने में माहिर हैं. इस चुनाव में भी अपनी हार को नजदीक देख वे फर्जी आडियो जारी कर रहे हैं. जिनमें यह भी स्पष्ट नहीं कि फोन में बात करने वाले दोनों लोग कौन हैं? ना ही सरयू राय बता रहे हैं कि यह फोन कॉल आडियो जो उनके द्वारा जारी किया गया है, इसमें कौन दो लोग बातें कर रहे हैं?

यह भी पढ़े : भगोड़ा सरयू राय धार्मिक उन्माद फैलाने पर आमदा – बन्ना गुप्ता

किन नंबरों पर बातचीत हो रही है? सरयू राय जी इस बार आपका झूठ पकड़ा जा चुका है. लगता है आपकी आईटी सेल ठीक से काम नहीं कर रही है. आपका क्या है आप तो हार के बाद एक नया ऑडियो जारी कर देंगे.  जिसमें दो लोग आपस में बात करते होंगे कि जदयू के नीतीश कुमार ने यूएस के नए राष्ट्रपति ट्रम्प को 1250 करोड़ का पेमेंट कर दिया है. बिहार को अब भारत का नहीं बल्कि अमेरिका का राज्य माना जाएगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक