---Advertisement---

दूसरों पर झूठे आरोप लगाना और फर्जी ऑडियो वीडियो जारी करना सीडी नेता सरयू राय की पुरानी फितरत

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
दूसरों पर झूठे आरोप लगाना सरयू राय की पुरानी फितरत

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सरयू राय द्वारा फर्जी फोन कॉल और झूठी खबर चलाए जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि सरयू राय जान गए हैं कि इस चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित है. इस वजह से वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वे मनगढंत बयानबाजी कर रहे हैं. पूरा शहर जानता है कि सरयू राय सीडी नेता है, जो फर्जी ऑडियो वीडियो जारी करने में माहिर हैं. इस चुनाव में भी अपनी हार को नजदीक देख वे फर्जी आडियो जारी कर रहे हैं. जिनमें यह भी स्पष्ट नहीं कि फोन में बात करने वाले दोनों लोग कौन हैं? ना ही सरयू राय बता रहे हैं कि यह फोन कॉल आडियो जो उनके द्वारा जारी किया गया है, इसमें कौन दो लोग बातें कर रहे हैं?

यह भी पढ़े : भगोड़ा सरयू राय धार्मिक उन्माद फैलाने पर आमदा – बन्ना गुप्ता

किन नंबरों पर बातचीत हो रही है? सरयू राय जी इस बार आपका झूठ पकड़ा जा चुका है. लगता है आपकी आईटी सेल ठीक से काम नहीं कर रही है. आपका क्या है आप तो हार के बाद एक नया ऑडियो जारी कर देंगे.  जिसमें दो लोग आपस में बात करते होंगे कि जदयू के नीतीश कुमार ने यूएस के नए राष्ट्रपति ट्रम्प को 1250 करोड़ का पेमेंट कर दिया है. बिहार को अब भारत का नहीं बल्कि अमेरिका का राज्य माना जाएगा.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---