---Advertisement---

“जल्द लौटूंगा काम पर” हार्ट सर्जरी के बाद Mallikarjun Kharge का पहला ट्वीट, पीएम मोदी ने की बात

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Mallikarjun Kharge first tweet after heart surgery

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने हार्ट सर्जरी के एक दिन बाद अपनी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 83 वर्षीय खड़गे ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा “मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। जल्द ही काम पर लौटने का इरादा है।”

यह भी पढ़ें: BJP की मांग- 2 फेज में हो चुनाव, बिहार की सभी पार्टियों के साथ CEC की बैठक

बता दें कि खड़गे को मंगलवार को बेंगलुरु के एम. एस. रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उनकी हार्ट सर्जरी कर पेसमेकर लगाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है।

खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी जानकारी दी कि उनके पिता की तबीयत पूरी तरह स्थिर है। उन्होंने लिखा, “डॉक्टरों ने पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी, अब सर्जरी सफल रही और वे स्वस्थ हैं।”

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़गे से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। खड़गे ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके स्नेहपूर्ण शब्दों से मनोबल बढ़ा है। कांग्रेस पार्टी ने भी बयान जारी कर कहा है कि खड़गे जल्द ही सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---