सोशल संवाद / जमशेदपुर : चुनाव का समय आ गया है,हड़बड़ी के शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रमों में राजनीति व्यस्त है और उधर आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है.मानगो क्षेत्र की बात करें तो यहां पुल के पास मानगो गुरुद्वारा रोड पर स्थित गलियों की दशा जर्जर हो चुकी है.बड़ा गेट कही जानेवाली गली की नाली पर बना स्लैब जगह जगह से टूट चुका है जो मौत को दावत दे रहा है.
यह भी पढ़े : कान्वाई चालक के महिलाओं के हंगामा से बुकिंग हुआ ठप्प, थाना के मध्यस्थता में 29 चालकों की बुकिंग फिर से शुरु
लोगों की सूचना पर वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की भावी प्रत्याशी अन्नी अमृता दौरे पर पहुंची.उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें सूचना दी कि इस क्षेत्र में स्लैब के टूटने से पिछले दिनों एक गाय और एक आदमी रात के अंधेरे में नाले में गिर गए थे जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह उठाया.लोगों ने बताया कि मानगो नगर निगम से इसकी शिकायत की गई है मगर अब तक काम नहीं हुआ.पिछले तीन चार सालों से यही स्थिति है.क्षेत्र के विधायक मंत्री बन्ना गुप्ता हैं पर उन्होंने भी सुधि नहीं ली.अन्नी अमृता ने सवाल उठाया है कि पिछले पांच सालों में क्या यही मानगो का विकास हुआ है? क्या क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे?
वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर अन्नी अमृता ने गुरूद्वारा रोड का जायजा लिया जो पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है.सड़क से हजारों की आबादी रोज जान हथेली पर लेकर घूमती है. इलाके में स्कूल है और बड़ी संख्या में बच्चे इस जर्जर से गुजरते हैं.अब दुर्गा पूजा शुरु हो चुकी है.अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जब जनसैलाब इन सड़कों से पंडाल भ्रमण के लिए निकलेगा तब हालात क्या हो सकते हैं.
अन्नी अमृता ने जिला प्रशासन और मानगो नगर निगम से मांग की है कि नाली पर स्लैब लगवाया जाए और सड़क की मरम्मत की जाए. स्थानीय दुकानदार बेबे भाटिया और अन्य लोगों ने बताया कि एप्रूवल के बाद सड़क का टेंडर निकल चुका है फिर भी सड़क का काम नहीं हुआ.अन्नी अमृता ने सवाल उठाया है कि आखिर टैक्स चुकानेवाली जनता के साथ ऐसा अन्याय क्यों हो रहा है?
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने…
सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड में हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.…
सोशल संवाद / डेस्क : वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब भारत में हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen…
सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : नेटटूर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन (एनटीटीएफ) एक सेक्शन 25 कंपनी (पूर्व…
सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में बड़ी…