सोशल संवाद/ डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2026 की बोर्ड परीक्षाओं में कई बदलाओं करने जा रही है, अगर आप भी छात्र है और 2026 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है। APAAR ID अनिवार्य होगी। इसके अलावा परीक्षा फीस में बढ़ोतरी भी की गई है और तो और एक AI वाला डिजिटल सेंटर भी बनाया जा रहा है, जिससे पढ़ाई आसान हो जाए।
यह भी पढ़ें: झारखंड में सीबीसीएस पद्धति लागू होने के बाद आयोजित सभी परीक्षाएं और अंकपत्र पूरी तरह वैध
CBSE ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुछ बड़े फैसले लिए हैं.सबसे पहली बात अब हर स्टूडेंट को अपनी APAAR ID स्कूल रिकॉर्ड से जोड़नी होगी जो बिल्कुल जरूरी हो गई है। इसके अलावा परीक्षा और रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी की गई है और सबसे रोमांचक CBSE दिल्ली में एक AI पावर्ड डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर बना रहा है जहां स्टूडेंट्स को नई टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ाई का मौका मिलेगा। ये सारी चीजें 2026 से लागू होंगी।
APAAR ID एक खास डिजिटल अकाउंट है जिसमें सारी शैक्षणिक जानकारी मार्क्स, सर्टिफिकेट और रिकॉर्ड सबकुछ एक जगह सुरक्षित रहेंगे। CBSE चेयरमैन का कहना है कि इससे डेटा सही रहेगा और डुप्लीकेट रिकॉर्ड की दिक्कत खत्म हो जाएगी। अब स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्टूडेंट्स की APAAR ID बनवानी होगी, ताकि परीक्षा से पहले सबकुछ सेट हो जाए। तो अगर आप 9वीं या उससे ऊपर हैं तो जल्दी से अपनी ID चेक कर लें।








