सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों के बीच पदक वितरित किए और कहा कि प्रत्येक महिला एवं पुरुष को मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के लिए जरूर सीखना चाहिए खास करके महिलाओं के लिए यह जीवन में बहुत ही उपयोगी चीज होता है।
यह भी पढे : जमशेदपुर में ‘युवा’ संस्था का तीसरा जेंडर मेला — समानता और विविधता का उत्सव
पूर्व सांसद सुमन महतो ने शाम को विजेता उपविजेता एवं द्वितीय उपयोगिता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर मार्शल आर्ट का जीवन में उपयोग पर प्रकाश डाला। खिलाड़ियों के बीच पदक एवं ट्रॉफी वितरित करने के लिए उनकी हौसला ऊंचाई के लिए आर एन फाउंडेशन लिटिल हार्ट स्कूल के निदेशक संतोष अग्रवाल , उत्कल डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर कुंदन सिंह नेपाली समिति के अध्यक्ष विजय दांगी जी ताइक्वांडो के प्रसिद्ध प्रशिक्षक सुनील प्रसाद विक्की शर्मा पूनम जी संगीता देवी के साथ ही काफी संख्या में अभिभावक एवं दर्शक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।








