सोशल संवाद/डेस्क : आज दामपाड़ा में आदिवासी भूमिज-मुंडा समाज के मिलन समारोह में शामिल हुआ। वैसे तो भारत के आजादी की लड़ाई का इतिहास इस समाज के योगदान के बिना अधूरा है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतिहासकारों एवं सरकारों द्वारा इनके योगदान को वह सम्मान नहीं दिया गया, जिसके ये हकदार हैं।

ये भी पढे : मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण एकमुश्त हो, चरणबद्ध नहीं: सरयू राय
इस समाज के महापुरुषों के योगदान को रेखांकित करने हेतु, इस वीर भूमि पर, एक शहीद पार्क बनवाया जायेगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने पुरखों के बारे में जान सकें, और अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व कर सकें।
भगवान बिरसा मुंडा, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा, वीर रघुनाथ सिंह, वीर गंगा नारायण सिंह जैसे महान विभूतियों वाले इस समाज के लोगों का यह उत्साह एवं समर्थन, घाटशिला में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा।








