---Advertisement---

मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, अगले माह से शुरू हो जाएगी कॉपियों की जांच

By Nidhi Mishra

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/रांची : (JAC Result 2025) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है. सभी परीक्षार्थियों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जायेगा. राज्यभर में मूल्यांकन के लिए कुल 60 केंद्र बनाये गए है. रिजल्ट का प्रकाशन 10 जून तक हो जाएगा. सभी केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होग

10 हजार परीक्षक करेंगे कॉपियों का मूल्यांकन

काउंसिल ने कॉपियों के मूल्यांकन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. 24 मार्च 2025 को सभी जिलों के ट्रेजरी से उत्तरपुस्तिकाओं को निकाला जायेगा. इस सप्ताह के अंत तक उत्तर पुस्तिकाएं सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंच जायेगी. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा. राज्यभर में कॉपियों के मूल्यांकन के लिए लगभग 10 हजार परीक्षकों का चयन किया जायेगा. सभी परीक्षक मूल्यांकन केंद्र में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे.

ये भी पढे : रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

कब तक आयेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट


मैट्रिक और इंटर के कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल माह के अंत तक पूरा हो जायेगा. कॉपियों के मूल्यांकन के बाद मई के अंति सप्ताह से रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मैट्रिक के अलावा इंटर के तीनों संकाय (साइंस, आर्टस और कॉमर्स) के रिजल्ट 10 जून तक जारी होने की संभावना है. इस बार मैट्रिक और इंटर के लगभग आठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---