सोशल संवाद/डेस्क : आदित्यपुर के medirina hospital में 26 से 28 जनवरी तक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन होने जा रहा है. इस कैंप में जाने माने Cardiologist Dr. partho p chaudhary और Chest Physician Dr. Tapan Kumar Mohanty के दौरान checkup किया जायेगा.
जिसे भी हृदय से सम्बंधित रोग है वो 27 और 28 जनवरी को Cardiologist Dr. partho p chaudhary से visit कर सकते है. वही अगर किसी को सर्दी बुखार दमा और एलर्जी, खांसी, जुकाम, सीने में दर्द, छाती रोग बलगम में खून आना, गले में खराश चलने में सांस फूलना जैसी सांस से जुड़े सभी रोगों का चेकअप 26 और 28 जनवरी को Chest Physician Dr. Tapan Kumar Mohanty करेंगे .
इस तीन दिन के मेगा हेल्थ कैंप में जिसे भी स्वस्थ्य सम्बंधित परेशानी है वो 26 से 28 जनवरी को medirina hospital जा सकते है. साथ ही अगर आप चेकअप करवाना चाहते है तो इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है 7631105678 , 9264494564 .