March 14, 2025 6:08 am

मीरा मुंडा को जन-जन का मिल रहा समर्थन पोटका की जनता परिवर्तन को पूरी तरह से है तैयार

सोशल संवाद / पोटका:- भारतीय जनता पार्टी की पोटका विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मीरा मुंडा ने पोटका मंडल के गोमियासाई, गंगाडीह हल्दीपोखर समेत कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्हें लोगों का जोरदार समर्थन प्राप्त हो रहा है. जगह-जगह पर लोग उनका स्वागत कर रहे हैं उनसे उत्साह से मिल रहे हैं. इस दौरान मीरा मुंडा ने ग्रामीणों से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं भी सुन.  ग्रामीणों ने बाताया कि पिछले पांच सालों में विधानसभा क्षेत्र में विकास के कोई भी कार्य नहीं हुए है. विधायक जी को गरीबों के निवाले से भी कमीशन चाहिए, इस कारण यहां की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.

जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिन्होंने मीरा मुंडा का साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुदिप्तो दे, गणेश सरदार, मनोज सरदार, दुलाल मुखर्जी,सीमा मंडल समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मीरा मुंडा की कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का आभाव न हो, उसे दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट