March 30, 2025 11:27 pm

मेरठ हत्याकांड- साहिल नहीं, मुस्कान मास्टरमाइंड:साहिल की मृत मां के नाम से स्नैपचैट अकाउंट बनाया, मैसेज किया- सौरभ का वध करो

Meerut murder case- Not Sahil, Muskaan was the mastermind

सोशल संवाद/डेस्क : तुम अगर सौरभ का वध (हत्या) कर दोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी।

मेरठ हत्याकांड- साहिल नहीं, मुस्कान मास्टरमाइंड:साहिल की मृत मां के नाम से स्नैपचैट अकाउंट बनाया, मैसेज किया- सौरभ का वध करो।

सौरभ का मर्डर करने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे। दोनों ने वहीं होली मनाई थी।

‘तुम अगर सौरभ का वध (हत्या) कर दोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी।’

‘तुम्हें अगर नई और अच्छी जिंदगी शुरू करनी है तो मुस्कान से शादी करनी होगी।’

‘मेरी आखिरी इच्छा है कि तुम मुस्कान से शादी कर लो, तभी मुझे शांति मिलेगी।’

यह भी पढ़े : नागपुर हिंसा- मुख्य आरोपी फहीम के घर बुलडोजर चला:500 दंगाइयों को भड़काने का आरोप, देशद्रोह का केस; औरंगजेब की कब्र पर था विवाद

ये तीनों मैसेज मुस्कान के हैं, जो उसने साहिल को किए थे। मेरठ पुलिस ने मुस्कान के स्नैपचैट अकाउंट से 136 मैसेज रिकवर किए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने साहिल की मां और बहन के फर्जी अकाउंट बनाए थे। इन अकाउंट से वह बार-बार साहिल को मैसेज भेजती। वह जानती थी कि साहिल कर्मकांडी है। उसने मुस्कान से कहा भी था कि वह मां की आत्मा से बात करता है। इसी का फायदा उठाकर वह साहिल की मां के फर्जी अकाउंट से उसे मैसेज करती थी।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सौरभ की हत्या की साजिश मुस्कान नवंबर 2024 से ही रचने लगी थी। वह सीधे साहिल से कह नहीं पा रही थी कि सौरभ को मारना होगा। इसलिए उसने 3 फर्जी स्नैपचैट अकाउंट बनाए। पहला- साहिल की मृत मां ज्योति का। दूसरा- सौरभ का। तीसरा- साहिल की बहन समीक्षा का।

मुस्कान तलाक ले लेती, पति का मर्डर क्यों किया? यह सवाल हमने मेरठ पुलिस के उन अफसरों से पूछा, जो इस केस को सॉल्व करने में लगे हैं। चूंकि जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश होनी है, इसलिए अफसरों ने अनऑफिशियली बताया- इसकी दो वजह दिख रही हैं। पहली- साहिल के साथ उसका अफेयर है, यह सौरभ जान गया था। इसे लेकर दोनों में बार-बार झगड़ा हो रहा था। दूसरा- साहिल से अफेयर के बाद भी सौरभ मुस्कान को खोना नहीं चाहता था। वह शायद उससे दिल से प्यार करता था। इसलिए मुस्कान के तलाक के प्रस्ताव को सौरभ बार-बार मना कर देता था।

मुस्कान साहिल के साथ ही रहना चाहती थी। इसलिए सौरभ रास्ते से हटाने के लिए उसने 4 महीने पहले से साजिश शुरू की। साहिल को हत्या के लिए राजी किया और 3 मार्च की रात सौरभ की हत्या कर दी। इन मैसेज से पुलिस को अब लग रहा है कि मर्डर का मास्टरमाइंड साहिल नहीं था। वह सिर्फ एक जरिया था। पूरी साजिश मुस्कान की है।

साहिल के नाना एस्ट्रोलॉजर थे, उसका कर्मकांड पर अंधा विश्वास था

लंदन में 2024 में ली गई यह सौरभ की तस्वीर है। यह उसने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट की थी।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है, मुस्कान जानती थी कि साहिल ज्योतिष, भाग्य और कर्मकांड में गहरा विश्वास रखता है। साहिल के नाना बड़े एस्ट्रोलॉजर थे। बचपन से साहिल ज्योतिष, भाग्य और कर्मकांडी क्रियाओं को देख रहा था।

मुस्कान ने पुलिस को दिए बयान में बताया- साहिल की मां ज्योति की बीमारी से 18 साल पहले मौत चुकी थी। साहिल को लगता था कि मां की आत्मा घर में मौजूद है। यही वजह है कि साहिल के बड़े भाई आशीष लंदन और दिव्यांशु दिल्ली शिफ्ट हो गए, लेकिन साहिल इसी घर में ही रहा। साहिल फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे में रहता था। ग्राउंड फ्लोर पर उसकी नानी प्रेमवती रहती थी। बाकी पूरा घर किराए पर उठा दिया था।

साहिल ने अपने आसपास के माहौल को ऐसा ही बना रखा था, जैसे उसकी मां की आत्मा उसी घर में रहती हो। इसलिए स्नैपचैट पर मिलने वाले मैसेज से उसको भरोसा भी होने लगा था। वह यही समझ रहा था कि मेरी मां मुझसे मरने के बाद भी बात करती है। वह चाहती हैं कि मैं मुस्कान से शादी कर लूं।

मुस्कान के मुताबिक, मेरे और साहिल के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इसी का फायदा उठाकर मैंने बहुत आसानी से साहिल को सौरभ की हत्या के लिए तैयार कर लिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने