---Advertisement---

जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय की बैठक, कदमा क्षेत्र की सफाई व जनसमस्याओं पर जोर

By Riya Kumari

Published :

Follow
Meeting of Jamshedpur West MLA Saryu Rai, emphasis on cleanliness and public problems of Kadma area

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को अपने आवास/कार्यालय पर अपने जनसुविधा प्रतिनिधियों और भाजपा तथा जदयू के मंडल अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। बैठक में पूजा को देखते हुए कदमा में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और जन समस्याओं के निवारण को लेकर विशद चर्चा हुई। राय ने एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया जो स्थल भ्रमण कर देखेगी कि कदमा में काम हो रहा है या नहीं। अगर काम होने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेटी उसे एड्रेस करेगी। राकेश सिंह को इस कमेटी का जिम्मा दिया गया है।

यह भी पढे : DLC ने कंपनियों और मॉल्स को दिया अल्टीमेटम, कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए 7 दिन में इंटरनल कमेटी अनिवार्य

बैठक में यह शिकायत आई कि कदमा क्षेत्र में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह भी शिकायत आई कि एक सिटी मैनेजर काम को लेकर गंभीर नहीं है। राय ने उनसे फोन पर बात की और लापरवाही न बरतने को कहा। बैठक में यह तय हुआ कि कमेटी में शामिल जदयू और भाजपा के मंडल अध्यक्षों को राकेश सिंह हर हफ्ते क्षेत्र का भ्रमण कर समस्याओं को देख कर संबंधित विभाग और विधायक सरयू राय से कोर्डिनेट कर समाधान निकालेंगे।

बैठक में यह तय किया गया कि टीएसयूआईएसएल एरिया के अधीन पड़ने वाले क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत होकर यह कमेटी टीएसयूआईएसएल के वरीय पदाधिकारियों को सूचित करेंगे और समस्या का निदान करवाएंगे। बैठक में राय ने कहा कि बीते कुछ महीनों में जेएनएसी से संबद्ध समस्याओं के निराकरण में शिकायतें आई हैं। इन्हें क्रमबद्ध कर बताएं कि कितनी शिकायतें आईं थीं, कितनों का समाधान हुआ और कितनी शिकायतें जस की तस पड़ी हुई हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर वह उचित कदम उठाएंगे।  इस बैठक में राकेश सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, भीम सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, धरन सिंह, अनुज चौधरी, निमाई अग्रवाल उर्फ गिच्चू, अजीत कुमार, माधव आदि मौजूद रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version