सोशल संवाद/डेस्क : केबुल टाउन, जमशेदपुर के घरों में अलग अलग बिजली कनेक्शन देने के संबंध में अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग के साथ विधायक सरयू राय की आज हुई बैठक में विषय के विभिन्न पहलुओं पर गहन विमर्श हुआ. तय हुआ कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के स्तर पर इस बारे में एक बैठक बुलायी जाए जिसमें जेबीभीएनएल और टाटा स्टील युआईएसएल के ज़िम्मेदार अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को भी आमंत्रित किया जाए. बैठक से केबुल टाउन क्षेत्र के घरों में अलग विद्युत कनेक्शन देने में आ रही बाधाओं को दूर करने का रास्ता निकलेगा. उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम सुविधानुसार यथाशीघ्र बैठक की तिथि निर्धारित करेंगे.
अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा ने आश्वस्त किया कि केबुल टाउन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को महँगी बिजली से निजात मिलेगी. सरकार इस हेतु हर संभव उपाय करेगी. विधायक सरयू राय ने उनके समक्ष इस विषय के सभी पहलुओं को विस्तार से रखा और बताया कि किस परिस्थिति में केबुल टाउन के उपभोक्ताओं को बिजली देने के लिए टाटा स्टील कुल 9 ऑपरेटरों को बिजली दे रहा है और ये ऑपरेटर अपने इलाक़े में बिजली बाँटते है. इलाक़े में विद्युत संरचना की मरम्मत एवं उन्नयन नहीं हो पाने के कारण संचरण में विद्युत की अधिक हानि हो रही और उपभोक्ता क़रीब ₹7 प्रति यूनिट की ऊंची दर से भुगतान करने के लिए विवश है.
सरयू राय ने उन्हें बताया कि टाटा स्टील युआईएसएल घर घर विद्युत कनेक्शन देने के लिए दिवालिया इंकैब के रिज़ोल्यूशन प्रोफेशनल से अनापत्ति माँग रहा है जिसकी ज़रूरत नहीं है. सरकार ने भी विधानसभा में मेरे सवाल का टाल मटोल करने वाला जवाब दिया जो अफ़सोस जनक है और जनहित में नहीं है. सरकार को आगे आकर इस बारे में जनता की सहूलियत को प्राथमिकता देनी चाहिए. एक शहर में टाटा स्टील को बिजली आपूर्ति मामले में दोहरा मानदंड नहीं अपनाना चाहिए. अपर मुख्य सचिव ने यह स्वीकार किया और कहा कि केबुल टाउन क्षेत्र के साथ इस मामले में हो रहा भेदभाव दूर किया जाएगा.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…