सोशल संवाद/बेतिया (रिपोर्ट – जय प्रकाश ) : बगहा दो प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिवों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पेंडिंग कार्यों को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी जयराम चौरसिया ने बताया की 15वीं व छठवीं वित्त आयोग से कराई जा रही योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना, जन्म मृत्यु से संबंधित सभी कार्यों का समय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर इस काम में किसी भी कर्मचारी के द्वारा कोताही बरती जाती है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जलेसर मिश्रा, नगीना राम सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।