March 16, 2025 3:58 pm

प्रयागराज कुम्भ हादसे पर झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य जम्‍मी भास्कर ने जताया शोक

प्रयागराज कुम्भ हादसे पर झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य जम्मीक भास्कर ने जताया शोक

सोशल संवाद / प्रयागराज : मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज के कुम्भ मेले में सोमवार तड़के ब्रह्म मुहूर्त से पूर्व रात करीब 1 बजे अचानक बैरिकेड टूटने से भगदड़ मच गई, जिसके चलते नीचे सो रहे कई भक्त कुचले गए। इस हादसे में अब तक 90 भक्त धायल हुए थे जिसमें 30 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े : महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़, कम से कम 12 लोगों की मौत की आशंका

झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के स्वयंसेवक सदस्य एवं बिस्टुपुर राम मंदिरम के डिप्टी प्रेसिडेंट जम्‍मी भास्कर ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि मृतकों की पार्थिव शरीर को सुरक्षित तरीके से उनके परिजनों तक सौंपा जाए एवं घायल श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

भास्कर ने कहा, “यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं मर्माहत करने वाली है। प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि 26 फरवरी तक चलने वाले कुम्भ मेले में कोई और अप्रिय घटना न हो एवं श्रद्धालु भक्ति भाव से गंगा स्नान कर सकें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने