सोशल संवाद / नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में वार्ड 17 के एल एन मीणा द्वारा मकान बनाने वालों से अवैध वसूली हेतु पक्षपात पूर्ण तरीके से की जा रही तोड़फोड़ मकान को बुक व सील करने एवम तोड़फोड़ की वसूली के नोटिस भेजने मैं पक्षपात करने की जांच कराने हेतु पूर्व निगम पार्षद पूनम अश्विनी बागड़ी के नेतृत्व में क्षेत्रवासी आज उत्तर पश्चिमी लोकसभा के सांसद योगेंद्र चंदोलिया जी से मिले । उन्होंने लिखित पत्र देकर इस पर जांच करने की मांग की। श्रीमती बागड़ी ने कहा कि जहांगीरपुरी वार्ड नंबर 17 में जब से दिल्ली नगर निगम के भ्रष्ट के जे ई एल एन मीणा आए हैं। पिछले 6 महीने में जहांगीरपुरी के 22 गज के मकानों को बुक किया गया है जिसमें से चार मकानों को तोड़ा गया है एक को सील करने का नोटिस दिया है तथा तोड़े गए चार मकानों में से एक को मकान तोड़ने के पश्चात 37916 रुपए वसूली का नोटिस भेजा है।
श्रीमती बागड़ी ने कहा की एल एन मीणा पहले तो अपने प्राइवेट व्यक्ति को भेज कर मकान बनाने वाले से अवैध वसूली मांगते हैं न देने पर उनको नोटिस भेजा जाता है ।उसके बाद उनकी प्रॉपर्टी को बुक किया जाता है जिससे मकान मालिक डर कर उनके प्राइवेट व्यक्तियों को रिश्वत दे दे और जो लोग रिश्वत नहीं देते फिर उनके मकान को बुक कर दिया जाता है ।उसके बाद उनके मकान को तोड़ा जाता है तब भी अगर मकान मालिक पैसे नहीं देता तो उसको मकान तोड़ने की वसूली का नोटिस भेजा जाता है तथा सील करने की धमकी दी जाती है। अगर मकान का मालिक रिश्वत दे देता है तो उसके मकान पर कोई कार्यवाही नहीं होती। श्रीमती बागड़ी के अनुसार पिछले 6 महीने में जहांगीरपुरी के वार्ड नंबर 17 में जे ई मीणा द्वारा 25 मकान को अवैध निर्माण में बुक किया गया जिसमें पक्षपात कर चार मकानों को तोड़ा गया उसमें भी पक्षपात कर एक मकान को मकान तोड़ने के पैसे एमसीडी में जमा करने का नोटिस दिया गया।
पूनम बागड़ी के साथ मिलने आए सभी लोगों को उत्तर पश्चिमी जिला के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आश्वासन दिया कि वह निगम द्वारा पुनर्वास कॉलोनी के मकान पर हथौड़ा नहीं चलने देंगे एवं निगम के अधिकारियों द्वारा हथोड़ा चलाकर मकान बनाने वालों को ब्लैकमेल करने वाले ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निगम आयुक्त से बात करेंगे चंदोलिया ने कहा कि जहांगीरपुरी जैसी पुनर्वास कॉलोनी जो मात्र साडे 22 गज के प्लाट है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री के बाथरूम से भी आधे हैं। उसमें भी केजरीवाल के निगम पार्षद अवैध उगाई की मंशा से पक्षपात करते हुए हथोड़ा चलवा रहे हैं यह बहुत ही निंदनीय कार्य है जिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोशल संवाद / झारखंड : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता दूसरे चरण के चुनाव…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी के वरीष्ठ नेता सह जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस…
सोशल संवाद / डेस्क : आदिवासी समाज में बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा प्राप्त…
सोशल संवाद / सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और वनांचल 24 लाइव…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी डा.अजय…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र…