March 14, 2025 3:59 pm

मंत्री बनना गुप्ता का ज़िला के खाद्य गोदाम में निरीक्षण जारी, विभाग में मचा हड़कंप

मंत्री बनना गुप्ता का ज़िला के खाद्य  गोदाम में निरीक्षण जारी,

सोशल संवाद/ सरायकेला: मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों फुल फॉर्म में है। खाद्य आपूर्ति विभाग सँभालते ही व लगातार एफसीआई गोदामों का औचक निरक्षण कर रहे है और पूरी जानकारी ले रहे है। इस कड़ी में आज मंत्री सरायकेला पहुँचे जहां व खाद्य गोदाम का निरक्षण कर रहे है साथ ही स्टॉक का मिलान कर रहे है। इस खबर से पीडीएस डीलरों में हड़कंपा मचा हुआ है।

खबर लिखे जाने तक मिलन कार्य जारी है मौक़े पर सरायकेला एसडीओ, अंचल अधिकारी, मार्केटिंग ऑफ़िसर, गोदाम प्रबंधक समेत तमाम प्राशासनिक पदाधिकारी मौजूद है। अब देखने ये है कि मंत्री के इस कारवाई से पीडीएस सिस्टम में सुधार अति है या फिर ये महज़ एक चुनावी झुनझुना साबित होगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट