सोशल संवाद / जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर-13288 आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय से एक नाबालिग(लगभग 16-17 वर्ष) अचेत मिली। मानसिक रूप से कमजोर और कुछ नहीं बता पाने वाली स्थिति की इस नाबालिग के साथ दुष्कर्म की आशंका है। टाटानगर रेल पुलिस ने नाबालिग को एमजीएम मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करा दिया है, वहीं नाबालिग के मेडिकल भी शुक्रवार को कराया है। टाटानगर रेल थाना के प्रभारी जीतराम उरांव ने बताया कि नाबालिग को मेडिकल कराया जा रहा है।
मालूम हो कि गुरुवार सुबह सफाई के लिए ट्रेन में चढ़े सफाई कर्मचारियों ने नाबालिग को स्लीपर कोच के शौचालय के दरवाजे पर दयनीय स्थिति में पाया। इसके बाद सूचना स्टेशन के आरपीएफ और जीआरपी जवानों को दी। नाबालिग को कोच से उतारा गया। पहले रेलवे अस्पताल से डॉक्टर बुलाकर जांच कराई गई। इसके बाद नाबालिग को जीआरपी के माध्यम इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। एमजीएम में इलाज से नाबालिग को होश आ गया, लेकिन वह विक्षिप्त की तरह व्यवहार कर रही है। शुक्रवार को रेल डीएसपी जंसिता कुजूर पीड़िता से मिलने गई थी,पर पीड़िता कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है।