---Advertisement---

मिर्ज़ापुर फ़िल्म 2026 में बड़े पर्दे पर, विक्रांत मैसी नहीं बनेंगे बबलू पंडित

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Mirzapur Film 2026

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Mirzapur Film 2026: ओटीटी का सुपरहिट शो ‘मिर्जापुर’ अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इसकी फिल्म बनाने का ऐलान किया है, जिसमें वही पॉपुलर किरदार नज़र आएंगे जिन्हें दर्शक वेब सीरीज़ में देख चुके हैं। कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया फिर से अपनी धाक जमाते नज़र आएंगे, लेकिन इस बार कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट है की विक्रांत मैसी इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ ने मचाई धूम

PeepingMoon की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने विक्रांत को फिल्म के लिए अप्रोच किया था, मगर उन्होंने दोबारा बबलू पंडित का किरदार निभाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। कहा जा रहा है कि वेब सीरीज़ में उनके रोल को जिस तरह से खत्म किया गया, उससे वह खुश नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने फिल्म को भी मना कर दिया है। विक्रांत मैसी का नाम हाल ही में रणवीर सिंह स्टारर ‘डॉन 3’ से भी जुड़ा था।

उन्हें फिल्म में विलेन की अहम भूमिका ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट को भी रिजेक्ट कर दिया है। फिलहाल विक्रांत आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पर आधारित अपनी बायोपिक फिल्म ‘व्हाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जहाँ तक ‘मिर्जापुर फिल्म’ की बात है, इसका निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं और इसे पुनीत कृष्णा प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्म का एलान 2024 में हुआ था और इसमें अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। मिर्जापुर वेब सीरीज़ ने अपने किरदारों और डायलॉग्स से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अब देखना होगा कि बड़े पर्दे पर इसका जादू किस तरह से चलता है और विक्रांत मैसी की गैरहाजिरी दर्शकों को कितनी खलती है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version