---Advertisement---

ललित नारायण सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा  मिथिला महोत्सव 19 से

By Riya Kumari

Published :

Follow
Mithila Mahotsav from 19th by Lalit Narayan Cultural and Social Welfare Committee

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर: ललित नारायण सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा आगामी 19 और 20 अप्रैल 2025 को मिथिला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। महोत्सव को लोक संस्कृति से जोड़कर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मिथिला की परंपरागत हस्तशिल्प कला को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। बाबा कुटी बिष्टुपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मिथिला महोत्सव की जानकारी देते हुए महासचिव शंकर कुमार पाठक ने बताया इस महोत्सव में मैथिली साहित्य की पुस्तकों की भी प्रदर्शनी रहेगी ताकि जमशेदपुर के मैथिली भाषा-भाषियों को अपनी पसंद की पुस्तक क्रय करने का अवसर मिल सके।

यह भी पढ़े : निजी स्कूलों में बीपीएल सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश

इस महोत्सव में मिथिला संस्कृति से जुड़ी हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मिथिला चित्रकला (पेंटिंग) विश्व भर में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। नित्यप्रति बाजार की मांग के अनुरूप इसमें भी नए-नए प्रयोग हो रहे हैं। यह महोत्सव मिथिला चित्रकला के प्रेमियों के लिए भी एक अवसर होगा जब वह इस कला से सुसज्जित साड़ी, चादर, पाग, दुपट्टा आदि देख और खरीद पाएंगे। ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा द्वारा मिथिला हाट का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिलाओं के द्वारा मिथिला के परंपरागत व्यंजनों की प्रदर्शनी लगेगी।

संध्याकाल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोकधर्मी आयोजन किया गया है। जिसमें देश भर के कई नामचीन गायिकाओं और गायक को बुलाया गया है। इस महोत्सव में मिथिला की पारंपरिक नृत्य और संगीत को देखने का मनोरम अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध नेपाल की मंडली को बुलाया गया है जो झिझिया, जट जटिन,डोमकछ आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुति करेगी। महोत्सव के अवसर पर एक सम्मान सत्र का विभाजन किया गया है जिसमें संस्था को सहयोग करने वाले कई समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। साथी समाज के विविध वर्गों के कई मेधावी लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। मिथिला महोत्सव का आयोजन बिरसा मुंडा ऑडिटोरियम, सूर्य मंदिर परिसर, सिदगोड़ा में होगा। 16 अप्रैल को समस्त कोल्हान क्षेत्र में इसके प्रचार के लिए प्रचार रथ भी रवाना किया गया है। समिति के अध्यक्ष श्री जयचंद्र झा, महासचिव शंकर कुमार पाठक एवं कोषाध्यक्ष श्री बैजू मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से प्राप्त हुई है। साथ ही अशोक झा पंकज, सरोजकांत झा, निवास झा, राजीव ठाकुर, विक्रम आदित्य सिंह, रविंद्र कुमार मिश्र, मनोज झा, ब्रजकातं झा, गोपाल झा, संजीव झा आदि समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट