सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 21 अगस्त 2023 सोमवार के दिन भगवान शिव के 11 लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन की जोर-जोर से तैयारी चल रही है। जमशेदपुर के मिथिलांचल संस्था के द्वारा माटी से बने शिवलिंग की पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है साथ ही संध्या काल में भजन संध्या का भी कार्यक्रम रखा गया है जो जमशेदपुर के स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। दरअसल सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसके पूजन का विशिष्ट महत्व है। मिथिलांचल में सालों भर से तैयार पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करने का विधान प्रचलित है।
जमशेदपुर के चार से 5000 घरों में पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु मिट्टी बांटने अर्थात घर घर पहुंचाने का काम रविवार सुबह से प्रारंभ हो जाएगा 200 से अधिक युवा कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए हैं उल्लेखनीय है कि शहर के विशिष्ट विद क्षेत्रों में मैथिली भूषण द्वारा विविध संस्थान द्वारा अलग-अलग लाखाराम महादेव की पूजा का पूजा की परिपाटी रही है परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति मिथिला संस्कृति परिषद ललित नारायण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति, विद्यापति परिषद मिथिला मंत्र , गम्हरिया के अतिरिक्त कदमा, सोनारी , मानगो आदि जगहों में इस प्रकार पूजन का प्रतिवर्ष व्यवस्था की जाती है ।
विद्यापति परिषद मिथिला मंत्र गम्हरिया के अतिरिक्त कई जगह में इसकी पूजन की तैयारी की जाती है। शहर में पहली बार विराट स्तर पर सभी मैथिली भाषा की संस्थाओं ने मिलकर गोपाल मैदान में 11 लाख महादेव पूजन अर्थात पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उसके पूजन की योजना बनाई है और इसके लिए मिथिला समाज ने कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया है ।प्रत्येक क्षेत्र में निर्मित पार्थिव शिवलिंग के एकत्रित कारण और सुयोजित व्यवस्था की गई है। महत्वपूर्ण पूजा को सुरक्षित स्वरूप देने के लिए विविध स्तर पर कार्यों का बंटवारा करते हुए 16 कमेटी बनाई गई है। जिससे अलग-अलग संयोजक हैं और प्रत्येक कमेटी में 5 से 7 लोग हैं। संपूर्ण पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी शंकर पाठक लक्ष्मण झा अशोक अमलेश शाह आदि संभाल रहे हैं। आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक अविचल ,अमलेश झा,लक्ष्मण झा ,शंकर पाठक आदि उपस्थित थे।