सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी हल्द्वबनी पंचायत में विधायक निधि से अग्रवाल कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं दूसरी और जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत परसुडीह क्षेत्र के विद्यासागर पली का आज विधायक मंगल कालिंदी ने विद्युत विभाग के एसडीओ के साथ दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और मौके पर ही एसडीओ से सरस्वती रोड में सडक पर लगे खम्बे को हटाने और 2 स्थान पर 100-100 केवि का नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर जगह भी चिन्हित की गई।
यह भी पढ़े : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आर॰ के सिंह जी का 49 वा जन्मदिन मनाया गया
मौके पर झामुमो नेता मानिक मल्लिक,,उप प्रमुख जमशेदपुर ब्लॉक शिव हंसदा, बिल्टू सरकार, समीर राय, स्वीटी गुप्ता, मनीषा संजय सिंह आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।