---Advertisement---

उन्नति का पहिया योजना के तहत पटमदा में विधायक मंगल कालिंदी ने छह सौ विद्यार्थियों में बांटे साइकिल

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ पटमदा: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उन्नति का पहिया योजना के तहत शुक्रवार को पटमदा प्रखंड कार्यालय परिसर में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कक्षा 8 कक्षा उत्तीर्ण विभिन्न स्कूलों के छह सौ विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण अपने हाथों से किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिए हुए पंचायत स्तरीय खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल कीट एवं पशुपालन विभाग से सुकर पालन हेतु दो किसानो के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया। संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड की बहू बेटियों के सम्मान के लिए बहु – बेटी मई – कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना शुरूआत  की है।

इस योजना के तहत 21 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि बैंक खाते के माध्यम से देगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावे तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 200 यूनिट तक मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की है। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 15 लाख रुपये ऋण दे रही है। उन्होंने कहा कि 228 करोड़ रुपए से स्वीकृत हर घर नल योजना के तहत पटमदा _ बोड़ाम प्रखंड के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जायेगी। जिसमें पाइप लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है।

वही किसानो  की सिंचाई सुविधा के लिए चांडिल डैम से पाइपलाइन के माध्यम से पटमदा बोड़ाम के खेतों में पानी पहुंचाने का योजना भी तैयार किया जा रहा है। मौके पर बीडीओ पिऊषा शालीना डोना मिंज, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी,विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, बीईईओ प्रभाकर कुमार, माणिक महतो, सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो, अश्विनी महतो, वृंदावन दास समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment