October 25, 2024 9:08 pm

गोविंदपुर महागठबंधन की बूथ सम्मलेन में विधायक मंगल कालिंदी ने दिया मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा

सोशल संवाद /डेस्क: छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल भवन में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस ,राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी, सीपीआई  के गोविंदपुर क्षेत्र के प्रमुख नेताओं एवं सेक्टर इंचार्ज की बैठक संपन्न हुई ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकिशोर यादव, सीपीआई के शिभाधार विश्वकर्मा, राष्ट्रीय जनता दल के अरविंद ठाकुर, आम आदमी पार्टी के बलराम, महिला नेत्री मीना देवी, सैयद हक मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता प्रकाश दुबे ने किया, संचालन जक्ता सोरेन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिवलाल लोहरा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पिछले सरकार में गोविंदपुर क्षेत्र के विकास हेतु कोई कार्य नहीं किया, सड़को कि स्थिति के चलते जनता को बुरा हाल था, महागठबंधन की सरकार ने 10 किलोमीटर सड़क के साथ-साथ पार्क का निर्माण, बिभिन्ह मंदिर निर्माण, 100 चापाकाल, हेमंत सोरेन की सरकार के द्वारा घर घर तक पेंशन पहुंचने का काम किया।

कार्यकर्ता घर घर जा कर सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति ब्यक्ति तक पहुचाये

आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के तमाम नेता कार्यकर्ता घर घर जा कर सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के लोगो को पहुंचाने का कार्य करे ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः महागठबंधन की सरकार बने। जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष  सिंह ने कहा कि हम लोग गोविंदपुर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है,सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, स्कूल के भवनों को दुरुस्त किया जा रहा है, गोविंदपुर में विकाश की गंगा बह रही है।कार्यक्रम में महागठबंधन के बी डी राय,देवशरण सिंह, शिवलाल लोहार, नरेश गौरा, अरविंद साहू, मनोज उपाध्याय, नागेंद्र तिवारी, ददन यादव, सुनील कुशवाहा, ओम प्रकाश जी, श्रवण कुमार, राजेंद्र राम ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कन्हैया यादव,मनोज यादव, सुनील सिंह, विकास कुमार, सत्यम सिंह, आनंद मिश्रा, संतोष यादव, संतोष विश्वकर्मा, विमलेश कुमार, उमाशंकर कुमार, सैयद हक, माधुरी देवी, कविता देवी, जितेंद्र ठाकुर, मीना देवी, आशा देवी, बैसाखी देवी, बुलबुल दास, उप मुखिया विभा सिंह, चंदन पांडे, लक्ष्मण मुंडा, बालाजी भगत, दिनेश सिंह, सनी सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी