---Advertisement---

विधायक पूर्णिमा साहू ने जनसमस्याओं को लेकर टाटा स्टील यूआईएसएल GM से की अहम बैठक

By Riya Kumari

Published :

Follow
MLA Purnima Sahu held an important meeting with Tata Steel UISL GM regarding public problems

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /  जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आर के सिंह से एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त कई गंभीर जनसमस्याओं को उठाया और इनके शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा टाटा लीज क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत नागरिक सुविधाएं एवं जरूरी सेवाओं को उपलब्ध कराने में अनदेखी हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की कई समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और यूआईएसएल प्रबंधन से समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : झारखंड में जारी रहेगा मानसून का कहर, अब तक 70% ज्यादा हुई बारिश

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि शहर के अधिकांश हिस्सों में सड़कों और नालों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। ड्रेनों की सफाई भी अनियमित है, जिससे बरसात के मौसम में जलजमाव और दुर्गंध की समस्या विकराल रूप ले लेती है। साथ ही खेल के मैदानों और खाली स्थानों की घास कटाई भी लंबे समय से बंद है। उन्होंने क्षेत्र में संचालित अधिकांश कम्युनिटी सेंटरों की जर्जर स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि इन केंद्रों का शीघ्र जीर्णोद्धार किया जाए, साथ ही बाउंड्री वॉल, गेट और हाई मास्ट लाइट की भी उचित व्यवस्था की जाए।

वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की स्थिति अत्यंत खराब है। सीवरेज पाइप लाइनें जाम हैं और चेंबर भी जर्जर हो चुके हैं, जिसके कारण बरसात के समय गंदा पानी घरों में घुस जाता है। इसकी तत्काल सफाई और मरम्मत आवश्यक है। विधायक ने बताया कि टाटा लीज क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत का कार्य भी अत्यंत धीमी गति से हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्व में किए जाने वाले फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव का कार्य भी बंद हो गया है, जिसे पुनः आरंभ करने की आवश्यकता है।

साहू ने कहा कि कंपनी द्वारा निर्मित कई सार्वजनिक शौचालय पूरी तरह कंडम हो चुके हैं। खेल मैदानों की देखरेख और वृक्षों की छंटाई भी पूरी तरह बंद है। उन्होंने यह भी बताया कि बिजली कनेक्शन और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कार्यों में अनावश्यक देरी हो रही है। वहीं वॉटर डिपार्टमेंट द्वारा कनेक्शन देने की प्रक्रिया भी अत्यंत धीमी है, जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। कई सामुदायिक भवनों और शौचालयों में अब तक बिजली और पानी की सुविधा नहीं जोड़ी गई है, जिससे संचालन में कठिनाई हो रही है। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नालों की सफाई के बाद निकाली गई गाद और कचरे को पास में ही छोड़ दिया जाता है, जो पुनः नालियों में वापस चला जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे उचित स्थान पर दूर ले जाकर डंप किया जाना चाहिए। उन्होंने बाराद्वारी में बांस-बल्लियों से बने अस्थायी डिवाइडर को खतरा बताते हुए वहां स्थायी डिवाइडर निर्माण की मांग की।

पेयजल की आपूर्ति को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई और कहा कि बरसात में गंदा पानी सप्लाई किया जाता है। जलापूर्ति का समय बिना सूचना के बदल दिया जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। विधायक ने सुझाव दिया कि बाराद्वारी प्लाट ऑनर एसोसिएशन के मैदान को सार्वजनिक उपयोग के लिए विकसित किया जाए, ठीक उसी तरह जैसे जी-टाउन मैदान को विकसित किया गया है, जिसमें ओपन जिम और वॉकिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं हों। उन्होंने एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान को विधानसभा क्षेत्र का केंद्रीय स्थल बताते हुए वहां नागरिक सुविधाओं जैसे शौचालय, शेड, बैठने की व्यवस्था, मैदान मरम्मत और सौंदर्यीकरण की आवश्यकता जताई।

इसके अलावा उन्होंने भुइंयाडीह वाटर प्लांट से भुइयांडीह क्षेत्र के बीपीएल परिवारों को पानी कनेक्शन देने संबंधी प्रक्रिया पर जानकारी मांगी। वहीं, उन्होंने मोहरदा प्लांट से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता सुधारने और कालीमाटी रोड, हावड़ा ब्रिज और टिनप्लेट गोलचक्कर जैसे स्थानों पर जलजमाव की गंभीर समस्या से निजात दिलाने की भी अपील की। विधायक ने टिनप्लेट काली मंदिर मार्केट में एंट्री गेट निर्माण से संबंधित पहले दिए गए आवेदन पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी भी मांगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment