सोशल संवाद / जमशेदपुर : गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को कदमा में श्री बाल गणपति विलास के 107वें वार्षिकोत्सव में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने अपने पति एवं समाजसेवी ललित दास के संग विध्नहर्ता, मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और शहरवासियों के सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
यह भी पढे : जमशेदपुर में गणेश चतुर्थी पर अमरप्रीत सिंह काले ने विभिन्न पूजा स्थलों पर की पूजा-अर्चना
इस दौरान उन्होंने भव्य और व्यवस्थित आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी और इसे शहर की आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया।








