समाचार

गोलमुरी केबुल टाउन और केबुल कंपनी चालू करने को लेकर विधायक सरयू राय ने विधानसभा में की बहस

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित केबुल टाउन के घरों में बिजली का सीधा कनेक्शन देने की समस्या दूर करने के लिए सरकार ने 15 दिनों का समय लिया है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के निजी संकल्प पर विधानसभा में प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने यह आश्वासन सदन में दिया. बहस के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नियमन दिया कि प्रभारी मंत्री एवं विधायक सरयू राय अभी बैठक कर ले और केबुल कंपनी संबंधी समस्या के निराकरण का प्रयास करे. इसके बाद प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख के कक्ष में विधायक सरयू राय, मंत्री बादल पत्रलेख और उद्योग सचिव जितेन्द्र सिंह की एक बैठक हुई. 

बैठक में मंत्री ने आश्वासन दिया कि केबुल कर्मियों का बकाया भुगतान के मामले में एनसीएलटी में हस्तक्षेप करने पर सरकार विचार कर रही है और सरकार कोशिश करेगी कि समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो जाये. विधानसभा में अपना निजी संकल्प रखते हुए सरयू राय ने कहा कि वे सदन के समक्ष 4 बिन्दुओं पर सरकार की ओर से कार्रवाई चाहता हैं. पहला, केबुल टाउन की 177 एकड़ जमीन पर सरकार औद्योगिक गतिविधियां आरंभ करे, ताकि युवाओं को रोजगार मिले. दूसरा, यहां के बाशिन्दों के घरों में सीधे बिजली का कनेक्शन मिले और सफाई आदि जनसुविधाएं देने का आदेश सरकार टाटा स्टील यूआइएसएल को दे. तीसरा, केबुल कंपनी की जमीन पर खेलकूद एवं कला-संस्कृति केन्द्र का निर्माण सरकार करे और चौथा, केबुल कर्मियों का वेतन-भत्ता मद में बकाया का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए एनसीएलटी में चल रहे मुकदमा में सरकार श्रमिकों के पक्ष में हस्तक्षेप याचिका दायर करे. राय ने इस बारे में सरकार के उत्तर को असंतोषजनक बताते हुए कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि केबुल टाउन की घरों में सीधे बिजली का कनेक्शन देने के लिए वह टाटा स्टील यूआईएसएल को निर्देश देगी अथवा नहीं देगी, यह साफ-साफ बताएं.

उन्होंने इस बारे में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के उपायुक्त के स्तर पर टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ हुई बैठक का भी जिक्र किया और बताया कि टाटा स्टील केबुल टाउन में बिजली देने के लिए तैयार है और इसके लिए सरकार अथवा प्रशासन से निर्देश की अपेक्षा कर रही है। इस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान हो जाएगा. प्रभारी मंत्री, उद्योग सचिव और विधायक सरयू राय के संयुक्त बैठक में यह बात हुई कि सरकार केबुल कर्मियों का मामला एनसीएलटी से शीघ्र समाधान कराने के लिए कानूनी पहलूओं पर विचार करके और कानूनी सलाह लेकर इसके बारे में आगे पहल करेगी.

Nidhi Ambade
Published by
Nidhi Ambade

Recent Posts

  • राजनीति

कार्यकाल के अंतिम चरण में “शिक्षा पर बात” संवाद का आरम्भ दिखाता है कि यह सिर्फ एक दिखावा है – वीरेंद्र सचदेवा

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष…

31 mins ago
  • समाचार

टाटा स्टील नोआमुंडी के तत्वावधान में रन-ए-थॉन 17 नवंबर को आयोजित होगा; तीन श्रेणियों में होगी दौड़

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : वर्तमान वर्ष 2024 मे , टाटा स्टील नोवामुंडी द्वारा…

39 mins ago
  • समाचार

सरकार के ऐतिहासिक निर्णय से जनता को होगा लाभ – डा. अजय

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.अजय कुमार ने…

21 hours ago
  • समाचार

अब अंधा नहीं रहा कानून! न्याय की देवी की आंखों से हट गई है पट्टी; बदल गई है न्याय की देवी की प्रतिमा

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय संविधान लागू होने के 75वें वर्षों के बाद न्याय…

23 hours ago