सोशल संवाद / जमशेदपुर : निर्दलीय विधायक सरयु राय द्वारा जिला उपायुक्त से सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के चारों ओर बाउन्ड्री वॉल निर्माण व अन्य कार्य कराने संबंधी माँग किये जाने पर सूर्य मंदिर समिति ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सूर्य मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी श्री प्रमोद मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयु राय जी बने हैं उनका सिर्फ एकमात्र कार्य सूर्य मन्दिर को लेकर कुछ न कुछ व्यवधान पैदा करने का कोशिश करना है। लाखों लोगों का आस्था का केन्द्र सूर्य मंदिर सूर्य धाम है जहाँ हर वर्ष लोक आस्था का पर्व छठ पूजा काफी संख्या में लोगों के द्वारा किया जाता है एवं वर्ष भर वहाँ समय समय पर धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विधायक जी को जमशेदपुर पूर्वी का पूरा विकास कार्य वहीं दिखाई देता है। जबकि सूर्य धाम कई वर्षों के अथक परिश्रम के बाद माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के द्वारा सुव्यवस्थित किया जा चुका है ये पूर्वी की जनता भली-भांति समझती है। इसके बावजूद विधायक के द्वारा विकास कार्य का हवाला देकर अनावश्यक हस्ताक्षेप कर सूर्य मंदिर समिति को तंग किया जाता है। आने वाले समय में उनकी ये हिन्दु विरोधी मानसिकता को पूर्वी की जनता जबाब देगी।
मिश्रा ने ये भी कहा कि विधायक जी का वर्षों से पड़े जर्जर अवस्था में अपूर्ण केबुल टाउन स्थित बिड़ला मंदिर को बनवाने का प्रयास करना चाहिए न कि व्यवस्थित रुप से चल रहे सूर्य मंदिर समिति को डिस्टर्ब करने के बजाय जनहित में सोचना चाहिए। उनका यह सोच पूर्णतः राजनिति से प्रेरित होकर नाकारात्मक मानसिकता को दर्शाती है।