सोशल संवाद / जमशेदपुर : आनंद मार्ग के रक्तदान शिविर में रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए 4 घंटे में 10 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान । विधायक सरयू राय जी ने रक्तदाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया। ब्लड सेंटर में उपस्थित पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय जी को आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने पौधा देकर ब्लड सेंटर में स्वागत किया ।
यह भी पढे : Xavier Public School Dorkasai में बाल दिवस पर शिशु मेला, बच्चों ने दिखाई शानदार प्रतिभा
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल कि ओर से ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 10 यूनिट रक्तदान किया एवं 50 पौधा वितरण किया गया ।

सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है करण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के बच्चे अपने संस्कारगत कारण से कष्ट भोग कर रहे हैं उन बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए जो रक्तदान करते हैं इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है।









