December 26, 2024 11:56 pm

छवि धूमिल करने के मामले में विधायक सरयू राय करेंगे मनोज सिंह पर केस, साक्षात्कार प्रसारित करने वाले यूट्यूब चैनल मीडियावाला एक्सप्रेस पर भी करेंगे कानूनी कारवाई

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, यू-ट्युब चैनल मीडियावाला एक्सप्रेस में सा़क्षात्कार देकर उनके विरूद्ध अनर्गल एवं बेबुनियाद आरोप लगाने वाले मनोज सिंह पर मुक़दमा दायर करेंगे. यू-ट्युब चैनल मीडियावाला एक्सप्रेस ने तीन किश्तों में 10, 11 और 14 सितंबर 2024 को मनोज कुमार का साक्षात्कार प्रसारित किया है, जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है और बेबुनियाद एवं तथ्यहीन बातें अमर्यादित शब्दों में कही गई हैं.

सरयू राय ने इस मामले में यू-ट्यूब चैनल मीडियावाला एक्सप्रेस को दो पत्र भेजकर उनसे साक्षात्कार की मूल रिकॉर्डिंग की माँग की है. पत्र में उन्होंने साक्षात्कार लेने वाले प्रियांशु झा से कहा है कि वे साक्षात्कार की बिना संपादित प्रति एवं साक्ष्य अधिनियम की धारा 63 का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएँ ताकि उसका उपयोग सा़क्षात्कार देने वाले मनोज सिंह के विरूद्ध क़ानूनी कार्रवाई में किया जा सके.

दिनांक 14.09.2024 एवं 17.09.2024 को भेजे गए दोनों पत्रों में श्री राय ने कहा है कि प्रश्नगत साक्षात्कार का एकमात्र उद्देश्य समाज में मेरे विरूद्ध मिथ्या भ्रम फैलाना और मेरी छवि धूमिल करना प्रतीत होता है. उन्होंने श्री झा से अनुरोध किया है कि वे प्रश्नपत्र साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग की मूल प्रति पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर मुझे उपलब्ध कराने की कृपा करें, अन्यथा इसमें आपकी भी भागीदारी समझी जाएगी और आप भी क़ानूनी कारवाई का भागी बनेंगे.


उल्लेखनीय है कि इसी तरह की मिथ्या खबर 1996 में पटना से प्राप्त होने वाले उस समय के बड़े प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों – आर्यावर्त और इंडियन नेशन ने सरयू राय के विरूद्ध प्रकाशित किया था. श्री राय ने दोनों समाचार पत्रों के संपादकों एवं संवाददाता के विरूद्ध पटना के न्यायालय में मुक़दमा किया. प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें सजा सुनाया. इसी प्रकार उन्होंने एक व्यक्ति के विरूद्ध उनके बारे में अनर्गल बयान देने के लिए 2003 में राँची के न्यायालय में मुक़दमा दायर किया जिसमें बयान देने वाले को सजा हुई.

इस मामले में भी श्री राय न्यायालय का सहारा लेंगे. या तो साक्षात्कार देने और उसे यू-ट्यूब पर प्रसारित करने वाले आरोपों को न्यायालय में साबित करें या सजा भुगतें.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर