December 7, 2024 3:41 am

चिमटी, कुमारी और पहाड़ी टोला का विधायक ने किया दौरा, नामसोल में विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

सोशल संवाद /डेस्क: बोड़ाम प्रखंड के चिमटी, कुमारी और पहाड़ी टोला की विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशान थे जिसकी जानकारी उन्होंने जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी को दी। विधायक ने संज्ञान में लेते हुए आज क्षेत्र का दौरा किया। विधायक के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी भी गांव पहुंचे। विधायक ने ग्रामीणों के समक्ष अधिकारियों को उनकी समस्याओं से अवगत कराया और मौके पर ही विद्युत विभाग के एसडीओ को भी फोन लगाया और सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उनके विधायक बनने से पहले अगर गांव में ट्रांसफार्मर खराब होता था तो गांव के लोगों को चंदा करके ठीक करवाना पड़ता था। लेकिन मेरे विधायक बनने के बाद से किसी भी गांव के लोगों को ट्रांसफार्मर बदली करने में ₹1 नहीं देना पड़ता है।

वहीं दूसरी और आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बोड़ाम प्रखंड के नामसोल ग्राम में विधायक निधि से स्नान घाट,चेंजिंग रूम और 250 फिट पैवर ब्लॉक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.. उपस्थित ग्रामीणों को विधायक ने हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का लाभ लेने को भी कहा..

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट