सोशल संवाद/पटना : बिहार में आज (3 मार्च 2025) साल 2025 का बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार अपना आखिरी बजट पेश करेगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री के पिटारे से बिहार के लोगों के लिए क्या-क्या निकलेगा? सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं। बता दें कि पहली बार ऐसा होगा, जब बिहार का सालाना बजट 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचे जाएगा। सालू वित्त वर्ष में बिहार का वार्षिक बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये है। हम आपको बताते हैं
CM नीतीश ने वित्त मंत्री की थपथपाई पीठ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी घोर विरोधी रहे सम्राट चौधरी के राज्य के वित्त मंत्री के तौर बजट पेश किये जाने के बाद उनके बगल में बैठे जदयू के प्रमुख ने अपनी सीट से खडे होकर चौधरी को शाबाशी दी।
विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट
बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट है।