राजनीति

झमाझम बारिश के बीच जमशेदपुर पहुंचे मोदी, कहां- झारखंड के तीन दुश्मन झामुमो, कांग्रेस और राजद, तीनों पार्टियों ने मिलकर साढ़े चार साल तक लूटा

सोशल संवाद / जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बारिश के बीच जमशेदपुर रांची से सड़क मार्ग से पहुंचे. उनका यहां आने पर बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, बाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, झारखंड के भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, विपक्ष के नेता अमर बाउरी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन,  बारी मुर्मू समेत अन्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़े : राहुल गांधी ने दलितों व अल्पसंख्यकों के हक में बोला, इससे भाजपा को तकलीफ- कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर आते ही लोगों का अभिवादन किया. हाल ही में झामुमो से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए चंपाई सोरेन का अभिनंदन किया और हाथ मिलाया. लौटते वक्त भी सोरेन से पीएम मोदी ने आत्मीयता से मुलाकात की. पीएम मोदी ने करीब 40 मिनट तक भाषण दिया.

झामुमो, कांग्रेस और राजद पर किया बड़ा हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद पर बड़ा हमला किया. तीनों पार्टियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमला करते हुए कहा कि झारखंड के तीन दुश्मन झामुमो, कांग्रेस और राजद है. इन तीनों पार्टियों ने मिलकर झारखंड को साढ़े चार साल में लूटा है. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने देना राजद नहीं चाहती थी. उसी का बदला राजद आज भी ले रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आदिवासी, पिछड़ो और दलितों से नफरत है. झामुमो इसी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो के भीतर में कांग्रेस का भूत घुस चुका है. जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाये तो समझ लीजिये कि वो तुष्टिकरण ही करेगा.

बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ झामुमो  की मिलीभगत

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ झामुमो मिली हुई है. संथाल परगना में घुसपैठ बड़ी समस्या है. हाईकोर्ट ने भी इसको लेकर टिप्पणी कर दी है, लेकिन वोट बैंक के कारण झामुमो इसकी डेमोग्राफी ही बदलने में लगी हुई है. आदिवासियों को वोट के नाम पर इस्तेमाल करने वाले झामुमो नेताओं को पहचानने की जरूरत है और चुनाव में बदला लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उसी कांग्रेस के साथ झामुमो खड़ी है, जिसने आदिवासियों पर अत्याचार किया. उन्होंने कहा कि आज घुसपैठ के कारण आदिवासियों की जल और जंगल लूटी जा रही है. बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. झारखंड का गांव से लेकर शहर तक में यह स्थिति है. रोहिंग्या मुसलमानों को भी यहां प्रश्रय सरकार दे रही है. अब बदलना लेना का समय हो गया है. ऐसे लोगों को चुनाव में रोकना होगा.

चंपाई सोरेन आदिवासी नेता नहीं थे, क्यों किया अपमानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपाई सोरेन और सीता सोरेन के मुद्दे को काफी जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने कहा कि क्या चंपाई सोरेन आदिवासी नेता नहीं थे. उनको इस तरह से बेइज्जत कर और अपमानित कर हटाया गया. इससे हर गरीब और आदिवासियों के दिल को चोट पहुंची है. दुख से भर गया है सीता सोरेन उनके घर की थी, लेकिन उनको भी अपमानित किया गया, उनको राजनीति से बेदखल करने की कोशिश की गयी. क्या कोई गरीब का बेटा या बेटी झारखंड में जनता की आवाज नहीं बन सकता है. इसका जवाब जनता देगी. झारखंड का हर आदिवासी, हर मां और बहन और बेटी इसका बदला लेगी.

भाजपा के बनेगी सरकार तो लेंगे पाई-पाई का हिसाब

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. सांसद और मंत्रियों के नौकरों के पास से नोटों के पहाड़ मिल रहे है. झारखंड का खजाना लूटने वालों का पाइ पाइ का हिसाब जब भाजपा की सरकार कुछ महिने बाद बनेगी तो लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार खान, खनिज, बालू को लूट रहा है. सेना की जमीन तक को लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं पर गलत तरीके से केस किया जा रहा है. इसको भी निबटा जायेगा.

नहीं कर पाई जेपीएससी और जेएसएसपी की परीक्षा

जेपीएससी और जेएसएसपी की परीक्षा भी नहीं करा पायी, बेरोजगारी भत्ता और पेट्रोल डीजल का पैसा का झूठ बोला, अब मंईंया योजना के नाम पर ठग रही सरकार, सिपाहियों की भर्तियों में युवाओं की जान ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में झारखंड सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि जेपीएससी और जेएसएसपी की परीक्षा भी यह सरकार नहीं करा पायी. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, वह नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह झारखंड की सरकार संवेदनहीन है. नौकरियों के नाम पर युवाओं को ऐसा दौड़ाया कि लोगों की जान चली गयी. उन्होंने मंच से ऐसे दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के सारे मामले की जांच करायी जायेगी.

माइयाँ योजना झांसा, रहे सावधान

उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को मंईंया योजना का झासा दिया जा रहा है. पेट्रोल और डीजल का पैसा जैसे दो महिने दिया गया, उसी तरह यह भी सरकार का पैसा मिलेगा. वोट की खातिर लोगों को बेवकूफ सरकार बना रही है, जिसके चक्कर में फंसना नहीं है. महिलाओं को पैसे देने के नाम पर गरीबों को फंसाने के लिए नये नये तिकड़म लगा रही है. आपको ऐसे धोखे में नहीं फंसना है. भाजपा को और हमारा साथ दें. उन्होंने कहा कि मंईंया योजना के नाम पर 300 रुपये महिलाओं से वसूले जा रहे है जबकि अबुआ आवास के नाम पर 25 हजार रुपये दलाल ले रहे है. झामुमो की सरकार में लोग अपने जमीन का म्यूटेशन भी नहीं करा पा रहे है.

मालूम होगी लगातार भारी बारिश के बावजूद गोपाल मैदान भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता से खचाखच भरा हुआ था.

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • समाचार

होटल द सिटी इन में लेट्ज़ सेलिब्रेट इन स्टाइल थीम पर आधारित होगा 31 दिसंबर का कार्यक्रम – नीरज सिंह

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…

11 hours ago
  • राजनीति

भाजपा हमेशा महिलाओं के खिलाफ रहती है, वह नहीं चाहती है कि हमारी माताएं-बहनें सशक्त और मजबूत हों- संजय सिंह

सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…

11 hours ago
  • Don't Click This Category

दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के बाहर महिला सम्मान योजना स्किम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

सोशल संवाद / नई दिल्ली  : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…

12 hours ago
  • समाचार

सुवर्ण वणिक समाज ने सांसद विद्युत महतो का जताया आभार

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…

12 hours ago
  • समाचार

अटल जी युग पुरुष थे, उनके विचारों को नमन – काले

सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…

15 hours ago
  • समाचार

खाना बनाने जैसी मामूली बात को लेकर एक दोस्त ने दुसरे दोस्त की कर दी हत्या

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…

16 hours ago