---Advertisement---

सांसद खेल महोत्सव के तहत मोहन आहूजा स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत

By Aditi Pandey

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आज से बैडमिंटन की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। यह प्रतियोगिता स्थानीय मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित की जा रही है । इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर अंतरराष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी प्रभाकर राव एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में कुल 280 प्रतिभागियों ने अपनी एंट्री कराई है।

ये भी पढे : बोलानी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

आज दीप प्रज्जवलन के पश्चात बैडमिंटन कोर्ट में प्रभाकर राव, सतीश कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं कुलवंत सिंह बंटी ने बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुभारंभ की। इसके पश्चात प्रथम दौर का खेल प्रारंभ हुआ। कल दूसरे दौर का खेल होगा और अंत में 7 तारीख को इसका समापन होगा।

आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रदेश सचिव राजीव कुमार,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार,दीपू सिंह, नीतीश कुशवाहा आनंद कुमार मनोज कुमार सिंह, अर्जुन शर्मा, मारुति नंदन पांडे,दीपू शर्मा, बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रशिक्षक विवेक कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---