---Advertisement---

झारखंड में जारी रहेगा मानसून का कहर, अब तक 70% ज्यादा हुई बारिश

By Riya Kumari

Published :

Follow
Monsoon havoc will continue in Jharkhand, till now there has been 70% more rain

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / रांची: दक्षिणी-पश्चिमी मानसून इन दिनों झारखंड में सक्रिय है. मानसून की सक्रियता की वजह से पिछले 24 घंटों में राज्य भर में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. वहीं, कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का भी रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सर्वाधिक वर्षापात पश्चिम सिंहभूम के कुमारदुंगी में हुई. यहां 116.8 mm वर्षा रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़े : सरायकेला-खरसावां में 250 मिमी बारिश रिकॉर्ड, ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर गुल रही बिजली

जबकि, पंचेत में 98.4 mm, सरायकेला खरसावां में 72.5 MM, हेरहंज में 70 MM, सोनुआ में 60 MM, पोटकी में 57 mm, चंद्रपुरा में 55 mm, धालभूमगढ़ में 52 mm, नंदादीह में 51 mm और नारायणपुर में 50.mm वर्षा हुई है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी बारिश होने की जनकारी मौसम केंद्र में दी है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 32.8℃ गोड्डा में और न्यूनतम तामपान लातेहार में 21.1℃ रिकॉर्ड किया गया .

इन 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र से मिली ताजा मौसम अपडेट के अनुसार 08 जुलाई की सुबह 08.30 बजे से 09 जुलाई की सुबह 08.30 बजे तक के पूर्वानुमान में राज्य के 10 जिलों लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, रांची, रामगढ, खूंटी, सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन, 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके चलने और वज्रपात का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य में सामान्य से अधिक बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार 01 जून 2025 से 07 जुलाई की शाम 05 बजे तक के आंकड़े के अनुसार राज्य में सामान्य वर्षापात 255.3 mm बारिश की जगह 432.9 mm वर्षा हुई है, जो सामान्य से 70% अधिक है. राज्य के पांच जिले देवघर ,गढ़वा, पाकुड, साहिबगंज और गोड्डा में सामान्य से कम वर्षा हुई है.

देवघर में सामान्य से 36%, गढ़वा में सामान्य से 19%, गोड्डा में सामान्य से 27%, पाकुड में सामान्य से 22% और साहिबगंज में सामान्य से 21% कम बारिश हुई है. शेष बचे 19 जिलों में सामान्य या उससे अधिक वर्षा हुई है. कई जिलों में तो भारी बारिश भी हुई है. वहीं, 01 जून से 07 जुलाई तक पूर्वी सिंहभूम में 717.7 mm, रांची में 670.8 mm, लातेहार में 608.4 mm, सरायकेला खरसावां में 607.2 mm और रामगढ़ में 587.8 mm बारिश हो चुकी है, जो सामान्य वर्षापात से काफी ज्यादा है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment