सोशल संवाद / रांची : झारखंड में लगातार मानसून सक्रिय है. कई जिलों में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा हो चुकी है. पूरे झारखंड में मानसून के सीजन में होने वाली बारिश की तुलना में अब तक 50 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. बारिश का यह दौर थमेगा या जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज ही बता दिया है कि झारखंड में कल का मौसम कैसा रहने वाला है.
यह भी पढ़े : बारिश में AC चलाते हैं? तो इन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी
1 अगस्त को उत्तरी-मध्य एवं उत्तर-पूर्वी भागों में भारी वर्षा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि 1 अगस्त 2025 शुक्रवार को झारखंड के उत्तरी-मध्य एवं उत्तर-पूर्वी भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना. जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, उनमें हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर और दुमका शामिल हैं.
8 जिलों में गरज और तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात की आशंका
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि उपरोक्त 8 जिलों में से कुछ जगहों पर मेघ गरजेंगे. तेज हवाओं के साथ वर्षा और वज्रपात होने की भी संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. इसलिए इन जिलों के लोग सावधान और सतर्क रहें.
रांची से गुजर रहा है मानसून
उन्होंने बताया कि अगले 5 दिन तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं. उन्होंने कहा कि मानसून ट्रफ अभी राजधानी रांची से गुजर रहा है. वहीं, बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश में चक्रवात बना हुआ है, जिसकी वजह से झारखंड में आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी.
मानसून सीजन में 760.7 मिमी हुई बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, आज यानी 31 जुलाई 2025 तक का मौसम विभाग का रिकॉर्ड बताता है कि मानसून के इस सीजन में अब तक 508.2 मिलीमीटर की बजाय 760.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. यह सामान्य से 50 फीसदी अधिक है. यानी झारखंड में मानसून सामान्य से डेढ़ गुणा बरस चुका है. गोड्डा और पाकुड़ मात्र 2 ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश हुई है.
रांची में 1 अगस्त को होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी रांची में शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को आसमान में बादल छाये रहेंगे. दो बार या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. रांची का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.
झारखंड के 3 जिलों में अब तक हुई 1000 मिमी से अधिक वर्षा
उन्होंने बताया कि मानसून के इस सीजन में झारखंड के 3 जिलों में 1000 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा हो चुकी है. रांची में 1051.7 मिलीमीटर, जमशेदपुर में 1334.8 मिलीमीटर, सरायकेला-खरसावां जिले में 1012.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है. जिन जिलों में सबसे ज्यादा वर्षा हुई है, उसमें चाईबासा, डालटनगंज और बोकारो थर्मल भी शामिल हैं. चाईबासा में 929.9 मिलीमीटर, डालटनगंज में 869.8 मिलीमीटर और बोकारो थर्मल में 802.1 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.








