---Advertisement---

तुलसी भवन में  मासिक काव्य कलश आयोजित, 42 साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया

By Riya Kumari

Published :

Follow
Monthly Kavya Kalash organised in Tulsi Bhawan

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक  ‘काव्य कलश’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान हिन्दी  साहित्य  के प्रसिद्ध साहित्यकार बालकृष्ण भट्ट एवं वैद्यनाथ मिश्र नागार्जुन की जयंती कार्यक्रम आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाठक ‘स्नेही’ ने किया । इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन कार्यकारिणी  के प्रसन्न वदन मेहता एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा द्वारा किया गया । मौके पर संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े : टाटा मुख्य अस्पताल के दक्षिण गेट को विजिटिंग आवर में खोलने की मांग, सिंहभूम चैम्बर ने टाटा स्टील को भेजा आग्रह पत्र

कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्पण कर किया गया । तत्पश्चात् कार्यक्रम में डॉ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’ के सरस्वती वंदना के बाद सुरेश चन्द्र झा द्वारा साहित्यकार बालकृष्ण भट्ट तथा ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र द्वारा कवि वैद्यनाथ मिश्र नागार्जुन का साहित्यिक जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया ।

कार्यक्रम के अगले सत्र में  ‘काव्य कलश ‘ के अन्तर्गत उपस्थित शहर के 42 नामचीन कवियों ने स्वरचित काव्य पाठ किया । जिनमें डॉ. यमुना  तिवारी  व्यथित, नीलिमा पाण्डेय, राजेन्द्र राज, बलविंदर सिंह, माधवी उपाध्याय, वीणा पाण्डेय भारती, उपासना सिन्हा, डॉ० उदय हयात, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, विमल किशोर विमल, वसंत जमशेदपुरी, हरभजन सिंह रहबर, मनीष कुमार पाठक, विद्या शंकर विद्यार्थी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---