सोशल संवाद/डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल खेले जाने वाले एडिशन के लिए दुबई में मंगलवार 19 दिसंबर को नीलामी हुई. इसमें कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई तो स्टीव स्मिथ जैसे कई अनसोल्ड भी रहे. वहीं, मिचेल स्टार्क, हर्षल पटेल, पैट कमिंस समेत 2 अन्य खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ से ज्यादा खर्च किए. ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर बोली लगी. 25 से ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर इस साल सोल्ड हुए.
यह भी पढ़े : ठाकुरबाड़ी राधा कृष्ण मंदिर के कामर्शियल काम्प्लेक्स के वित्तीय दस्तावेज जब्त करने का आदेश
चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स ने मिलकर 2 अनकैप्ड प्लेयर्स पर 14.20 करोड़ रुपये खर्च किए. इस लिस्ट में पहला नाम 29 साल के शुभम दुबे का है जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल कर लिया है. शुभम के अलावा 20 साल के बल्लेबाज समीर रिजवी पर भी पैसों की बारिश हुई है. समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये की भारी रकम में अपने खेमें में शामिल किया है. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था.
इसके अलावा पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने विकेटकीपर- बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को 7 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. गुजरात टाइटंस ने शाहरुख खान को 7 करोड़ 40 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया गया है. रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने वाले यश दयाल भी 5 करोड़ में बिके. उन्हें आरसीबी ने खरीदा.
अवनीश राव अरावली, स्वास्तिक छिकारा, अर्शिन कुलकर्णी, मोहम्मद अरशद खान, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, साकिब हुसैन, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमम धीर, तनय त्यागराजन, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, आबिद मुश्ताक, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, झटवेध सुब्रमण्यम,आकाश सिंह, रसिख डेर ,रिकी भुई, मानव सुथार
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड वासी एकता मंच की ओर से बिस्टुपुर की ऐतिहासिक…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : मंगलवार को अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश भाजपा द्वारा 15 से 25 जनवरी तक संविधान…
सोशल संवाद / डेस्क : ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,…
सोशल संवाद /जमशेदपुर : राउंड टेबल इंडिया, एक प्रमुख गैर-राजनीतिक और गैर-सांप्रदायिक संगठन, 1962 से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जेएनएसी और टाटा…