सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में इस्पात मंत्रालय की प्राक्कलन समिति की महत्वपूर्ण बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के भिलाई टाउनशिप, भिलाई हॉस्पिटल को पुनर्विकास सहित स्टील प्लांटों के अपशिष्ट प्रबंधन का मुद्दा उठाया है।
यह भी पढे : यूनिफाइड डेटा हब, सीएससी इंटीग्रेशन, डीएएमआईएस और ईएमडी आधुनिकीकरण परियोजनाएं
बैठक में शामिल इस्पात मंत्रालय के प्रतिनिधियों से रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भिलाई टाउनशिप कभी पूरे देश में सबसे अच्छी टाउनशिप मानी जाती थी, इसके अलावा भिलाई का अस्पताल पूरी क्षेत्र का गौरव था। लेकिन आज इसकी स्थिति अत्यंत खराब है और सेल इंडिया को इसे फिर से पुनर्विकसित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सेल इंडिया की जितनी भी खदाने हैं, वहां स्थित टाउनशिप और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से पुनर्विकसित करना चाहिए।

बैठक में सांसद बृजमोहन ने कहा कि
सेल इंडिया के सभी खदानों में डंप मटेरियल को वैज्ञानिक तरीके से विकसित कर मार्केट में उपलब्ध करवाना चाहिए । इससे ना केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा बल्कि राजस्व की वृद्धि भी होगी।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट कभी सेल का सबसे अधिक लाभ देने वाला प्लांट हुआ करता था। आज भी इसमें अपार संभावनाएं हैं, बशर्ते इसके आसपास की क्षेत्र में योजनाबद्ध इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास पर ध्यान दिया जाए।








