March 19, 2025 5:15 pm

सांसद जोशी बने संसद की याचिका समिति के सभापति

सांसद जोशी बने संसद की याचिका समिति के सभापति

सोशल संवाद / नई दिल्ली : चित्तौड़गढ़ साँसद व राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी को संसद की लोकसभा में याचिका (पिटीशन) समिति का सभापति मनोनीत किया हैं।

यह भी पढ़े : असम के लोगों की नजर में सरमा देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री, असम में भाजपा नेता जमीनें हड़प रहे- कांग्रेस

सांसद जोशी को संसद की 15 सदस्यी लोकसभा की याचिका समिति का सभापति व अन्य 14 सांसद को सदस्य बनाया गया है। जिनमे सदस्य सांसद एंटो एंटनी, मितेश पटेल बाकाभाई, सुखदेव भगत, राजू बिस्टा, गुरमीत सिंह, बस्तिपति नागराजू, डॉ.राजकुमार सांगवान, कमलजीत शेहरावत, मंजू शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, अभय कुमार सिन्हा व राजमोहन उन्नीथन है।

सांसद जोशी वर्तमान में संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति व ऊर्जा समिति में सदस्य है तथा पूर्व में  बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 बिल की सयुंक्त समिति के सभापति भी रह चुके है। सांसद जोशी ने याचिका समिति के सभापति मनोनीत किये जाने पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया।

लोकसभा की याचिका समिति एक महत्वपूर्ण समिति है तथा इसके कार्य आम जनता की ओर से संसद में उठाई गई याचिकाओं पर विचार करना, याचिकाओं पर सरकार से राय मांगना, याचिकाओं पर रिपोर्ट देना, याचिकाओं के निपटान के लिए निर्देश देना, याचिकाओं से जुड़े मामलों में मंत्रालय के विचारों पर विचार करना,याचिकाओं के निपटान के लिए सभा में रिपोर्ट पेश करना,नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना आदि है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने